अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम जारी सभी परिक्षेत्रों में 15 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे शिविर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम जारी सभी परिक्षेत्रों में 15 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे शिविर

मण्डला | 19-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
            प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व सामान्य वनमंडल मंडला के अंतर्गत आने वाले सभी परिक्षेत्रों में 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों में प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित किए जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि अनुभूति कार्यक्रम 2019-20 के तहत् पूर्व सामान्य वनमंडल के समस्त 6 परिक्षेत्रों में 2-2 केम्प अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जायेंगे। प्रत्येक केम्प के लिए वन परिक्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय विद्यालय, आश्रम एवं छात्रावासों के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है। प्रति केम्प के लिए 120 विद्यार्थियों के चयन के आधार 1440 विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों एवं वन अधिकारियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी, पारिस्थितिक तंत्र के घटकों की व्याख्या, जैव विविधता, पक्षी दर्शन, वन औषधि तथा वन प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी।


शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम

            पूर्व सामान्य वनमंडल द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जारी कार्यक्रम के तहत् 21 दिसम्बर को मोतीनाला परिक्षेत्र के अंतर्गत खेरांकी सिझौरा में, 30 दिसम्बर को परिक्षेत्र घुघरी के अंतर्गत वनकक्ष क्रमांक 999एरी में, 31 दिसम्बर को मवई परिक्षेत्र के अंतर्गत साजालगान फेन अभ्यारण्य में, 2 जनवरी को जगमंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत मटियारी डेम में, 3 जनवरी को बिछिया परिक्षेत्र के अंतर्गत खेरांकी सिझौरा में, 4 जनवरी को घुघरी परिक्षेत्र के अंतर्गत वनकक्ष क्रमांक 1488 डोंगरमंडला में, 6 जनवरी को मोहगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कंचनगांव नर्सरी में, 7 जनवरी को जगमंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत मोतीमहल रामनगर में, 8 जनवरी को बिछिया परिक्षेत्र के अंतर्गत शंकरघाट कक्ष क्रमांक 1999 में, 9 जनवरी को मोहगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत चुभावल वन विश्रामगृह एवं पड़ादर वन में, 10 जनवरी को मोतीनाला परिक्षेत्र के अंतर्गत फेन अभ्यारण्य में तथा 13 जनवरी को मवई परिक्षेत्र के अंतर्गत वनक्षेत्र डंगोनाफॉल में प्रशिक्षणसह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES