अशोकनगर भाजपा सांसद के.पी .यादव और बेटे पर 420 का मामला अशोकनगर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

अशोकनगर भाजपा सांसद के.पी .यादव और बेटे पर 420 का मामला अशोकनगर

म.प्र.की दिग्गज सीट अशोकनगर से जीतने वाले सांसद क.पी.अब कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे है
गलत जानकारी देकर  क्रीमीलेयर से बाहर का पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में गुना सांसद ड़ॉ केपी यादव की मुसीबतें और बढ़ गई है। गुना संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ के पी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव पर बीती रात अशोकनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दोनों ने ही ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आय से संबंधित जो दस्तावेज उपयोग किये थे वह गलत पाये गये थे।  दोनो पर धारा 420,120बी 181एवं 182 के तहत मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस खुद फरियादी बनी है।


बीते सप्ताह डॉक्टर के पी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने की खबर सामने आई थी, इसके बाद माना जा रहा था  कि सांसद की मुसीबतें बढ़ सकती है। देर रात जो एफ आई आर दर्ज की गई है ,उसमें मुंगावली SDM की जांच  के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। 


दर्ज  FIR के मुताबिक गिरिराज यादव ने 22 दिसंबर को  सांसद के पी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव के विरुद्ध मुंगावली एसडीएम कोर्ट द्वारा जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने का आदेश पुलिस को दिया था। इस आवेदन के बाद कानूनी सलाह लेने के बाद कोतवाली  टी आई पीपी मुदगिल की शिकायत में  जीरो पर कायमी कर मूल कार्यवाही के लिये मुंगावली थाने के लिये प्रकरण भेजा जायेगा।
अगर सांसद की ग्रपतारी होती है तो ..पद से भी हांथ धोना पड़ सकता है ..।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES