दो पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्वि रोकने का आदेश फौती नामातरंण कार्य में विलम्बता करने पर कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

दो पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्वि रोकने का आदेश फौती नामातरंण कार्य में विलम्बता करने पर कार्यवाही


दो पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्वि रोकने का आदेश
फौती नामातरंण कार्य में विलम्बता करने पर कार्यवाही
विदिशा, 24 दिसम्बर 2019
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदक श्री जसवंत सिंह यादव ने अवगत कराया कि उनके द्वारा फौती नामांतरण कराए जाने हेतु आवेदन 14 फरवरी को जमा किया है किन्तु अब तक पटवारियों द्वारा फौती नामांतरण का कार्य सम्पादित नही किया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रकरण को अति गंभीर लेते हुए तहसीलदार से जांच कराई और आज ही फौती नामांतरण के कार्य को सम्पादित कराते हुए आवेदक को उसकी प्रति उपलब्ध कराई गई है तथा कम्प्यूटर शाखा में भी अमल किया जा चुका है।  
कलेक्टर श्री सिंह ने उपरोक्त कार्यो में लापरवाही बरतने वाले तात्कालीन द्वय पटवारी श्री अरविन्द यादव और श्री अमर सिंह सिलावट की एक-एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश तहसीलदार को दिए थे ततसंबंध में विदिशा ग्रामीण तहसीलदार के द्वारा आदेश पारित कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम सलईखेडी के आवेदक जसवंत सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय सुमेर सिंह यादव ने ग्राम में स्थित भूमि सर्वे नम्बर 314/2 रकबा 0.157 हेक्टेयर एवं 315/1/1 रकवा 1.056 हेक्टेयर भूमि के भू-स्वामी सुमेर सिंह पुत्र हरी जी यादव की मृत्यु हो जाने से फौती नामातरंण किए जाने का आवेदन जसवंत सिंह यादव के द्वारा 14 फरवरी 2019 को जमा कराया गया था। राजस्व अभियान वर्ष 2019 के दौरान वी-1 वाचन के समय भू-स्वामी सुमेर सिंह की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व प्रकरण में संधारित किया जाना था। उपरोक्त कार्य समय सीमा में नही करने के फलस्वरूप दोनो पटवारियों के खिलाफ वेतनवृद्वि रोके जाने की कार्यवाही की गई है। क्रमांक 231


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES