जनसुनवाई में आये 144 आवेदकों ने अधिकारियों को सुनाई समस्यायें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जनसुनवाई में आये 144 आवेदकों ने अधिकारियों को सुनाई समस्यायें

कटनी | 24-दिसम्बर-2019
 



 

    राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिलेभर के 144 आवेदकों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये आवेदन अधिकारियों को दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शशिभूषण सिंह सहित एसडीएम बलबीर रमन व एसीईओ जिला पंचायत गौरव पुष्प ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। जनसुनवाई में मुख्य रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत से संबंधित समस्यायें, पीएम आवास योजना में मजदूरी भुगतान, विद्युत बिल व राजस्व विभाग से संबंधित समस्यायें शामिल रहीं।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री सिंह व एसडीएम श्री रमन ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये कुल 144 आवेदकों की समस्याओं को सुनीं और तत्काल निराकृत हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। तत्काल निराकृत नहीं हो सकने वाली समस्याओं के आवेदनों पर निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में बड़वारा तहसील अन्तर्गत ग्राम बरछेंका निवासी 70 वर्षीय वृद्ध मिठाई लाल पिता जयकरण पटेल ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाने अपना आवेदन दिया। उसने कहा कि वह इस अवस्था में काम करने में असमर्थ है एवं उसके पास अधिक जमीन भी नहीं है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा को प्रकरण की जांच कर पात्रतानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है।
बरही तहसील के ग्राम हदरहटा से आई आवेदिका उमा बाई ने स्वसहायता समूह के माध्यम से किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नहीं होने संबंधी अपनी समस्या जनसुनवाई में अधिकारियों को सुनाई। उसने बताया कि स्वसहायता समूह द्वारा वर्ष 2007 से निरन्तर स्कूल में मध्यान्ह भोजन एवं अन्य कार्य कराया गया था। विगत 8 माह से मजदूरी का भुगतान समूह द्वारा नहीं किया गया है। इस पर सीईओ जनपद बड़वारा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जनसुनवाई में दिये गये।
ग्राम कैना निवासी बद्री लाल खराब विद्युत मीटर बदलने संबंधी शिकायत जनसुनवाई में अधिकारियों से की। उसने बताया कि एक वर्ष से घर में लगा विद्युत मीटर खराब है। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES