जय किसान ऋण माफी योजना के प्रकरणों पर समयसीमा में कार्यवाही करें-कलेक्टर योजना के शत प्रतिशत किसानों को ऑनलाईन दर्ज कराएं-कलेक्टर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

जय किसान ऋण माफी योजना के प्रकरणों पर समयसीमा में कार्यवाही करें-कलेक्टर योजना के शत प्रतिशत किसानों को ऑनलाईन दर्ज कराएं-कलेक्टर

पन्ना | 18-दिसम्बर-2019
 



 

    कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के पिंक-1 एवं पिंक-2 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही समयसीमा में पूरी कर ली जाए। इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत किसानों को एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करा दिया जाए।
        उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित बैंक अधिकारी किसान हितग्राहियों को 23 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य बैंक में बुलाकर उनके बैंक खातों में आवश्यक सुधार एवं सत्यापन की कार्यवाही पूरी कर लें। सूचना पत्र पर अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे से हस्ताक्षर कराकर सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंक किसानों की संख्या अनुसार तिथियां निर्धारित कर किसानों को बैंक में बुलाएं। सूचना पत्रों की तामीली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिए जाएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शत प्रतिशत सूचना पत्र किसानों को तामील कराकर पावती संबंधित बैंकों को जमा कराने के साथ सभी सूचना पत्र वितरित हो गए हैं इस आशय का प्रमाण पत्र कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें। सभी बैंक अधिकारी हितग्राहियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों का परीक्षण कर बैंक खातों में आवश्यक सुधार करेंगे। बैंक प्रबंधक हितग्राहीवार अलग-अलग नोटशीट पर टीप अंकित कर किसानों से हस्ताक्षर कराएंगे। यदि बैंकों द्वारा किसानों के प्रकरणों का निराकरण नही हो पाता तो 01 से 03 जनवरी 2020 के मध्य संबंधित क्षेत्र में शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण कराएंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES