जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बनाए - विधायक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बनाए - विधायक

राजगढ़ | 23-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


    जिले में पर्यटन क्षेत्र को आकर्षक और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि कर रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के उद्देश्य डी.ए.टी.सी. की बैठक कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर, वन मंडल अधिकारी, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, ए.डी.एम. श्री नवीत कुमार धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एस.डी.एम. राजगढ़ श्री संदीप अस्थाना, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती चन्द्र सेना भिंडे उपस्थित रहे।  
    बैठक में मोहनपुरा डैम एवं कुंडालिया डैम नदी पर पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन रितियों अनुमोदन किया गया। इसके अलावा राजगढ़ महल, छतरी बाग तथा राजगढ़ में पुरातत्व विभाग के स्थानों को सजाने संवारने के लाभ को मंजूरी दी गई। विधायक श्री बापू सिंह तंवर ने कहा कि राजगढ़ में पर्यटक की भी अपार संभावना है इसको जरूरत हैं सवरने की सभा में  उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा हम जो विभाग जिले में पर्यटकों की संख्या बढे़गी राजगढ़ जिले का नाम होगा और रोजगार की संभावना बढ़ेगी।
    यह होंगे प्रमुख मार्ग खिलचीपुर में गाड़गंगा नदी को योजना की दृष्टि से सम्मिलित करने के उद्देश्य से घाट निर्माण, फुटपाथ, जल मंदिर के आसपास सौंदर्यकरण और  मरम्मत कार्य, स्वच्छता, परिसर नदी में के बारे तथा एक ब्रिज का निर्माण होगा इसी प्रकार जीरापुर डैम के पास घाट लाइट हमारे और बैंजो का निर्माण होगा कुंडालिया डैम के पास पार्क घाट लाइट और वेटिंग आदि का निर्माण होगा मोहनपुरा डैम के पास पर्यटकों के लिए आकर्षण काटेज का निर्माण किया जाएगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES