कलेक्टर-एसपी की निगरानी में विस्फोट करके ढहाया अंतिक्रमण सुरक्षा की दृष्टि से 200 मीटर क्षेत्र को किया गया था मानव रहित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

कलेक्टर-एसपी की निगरानी में विस्फोट करके ढहाया अंतिक्रमण सुरक्षा की दृष्टि से 200 मीटर क्षेत्र को किया गया था मानव रहित

सीहोर | 19-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    शासन के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए भवनों को हटाने की कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा भोपाल नाका क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे भवन को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा दो दिनों की मशक्कत के बाद गुरुवार दोपहर को तोड़ दिया गया। भवन तोड़ने के लिए इंदौर से विस्फोट द्वारा भवन गिराने में विशेषज्ञ लोगों का दल बुलाया गया था। दल द्वारा डायनामाइट का उपयोग करके भवन को गिराया गया। पुलिस द्वारा भवन के चारों और लगभग 200 मीटर क्षेत्र को खाली कराया गया था। साथ ही ध्वनी विस्तारक यंत्रों से आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इस मौक पर इस मौके पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अनुविभागीय अधिकारी सहित के साथ ही पुलिस-प्रशासन एवं नगरपालिका अमले के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES