कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय उदयपुरा का किया निरीक्षण बाड़ी, बरेली तथा उदयपुरा में किसानों से चर्चा कर खेती की उन्नत तकनीक अपनाने की दी सलाह - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय उदयपुरा का किया निरीक्षण बाड़ी, बरेली तथा उदयपुरा में किसानों से चर्चा कर खेती की उन्नत तकनीक अपनाने की दी सलाह

रायसेन | 24-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    जिले के उदयपुरा स्थित शासकीय महाविद्यालय का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राध्यापकों, महाविद्यालय स्टॉफ तथा छात्रों से महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
    कलेक्टर श्री भार्गव ने बरेली में किसानों से रबी फसल और धान उपार्जन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में किसानों की मांग के अनुरूप खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। किसानों से रबी सीजन में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने किसानों को खेती की लागत कम करने के लिए उन्नत तकनीक अपनाने तथा प्रमाणिक खाद-बीज का उपयोग करने की सलाह दी। कलेक्टर श्री भार्गव ने बाड़ी, बरेली तथा उदयपुरा में किसानों के अलावा आमजनों से भी भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES