फरीदाबाद आज
दिनांक 24 दिसंबर 2019
फरीदाबाद सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) व सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सेवादारों ने आज ओल्ड फरीदाबाद के सैय्यदवाड़ा स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या आदर्श माध्यमिक विद्यालय सैय्यदवाड़ा में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की साइकिलों के पीछे व आगे रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाए।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम अमित कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश छाबड़ा ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में नितिन गुप्ता, डा. राकेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी इंदू गुप्ता, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सेवादार चुन्नीलाल चोपड़ा, टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), कुलदीप सिंह साहनी, कृष्ण पहलवान, तेजिंद्र सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान, सुनीी कुमार व नवीन पसरीचा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन मंच संचालन सं. कुलदीप सिंह साहनी व जयदीप पाराशर ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि आयोजकों ने ये रिफ्लेक्टर इसलिए लगाए हैं क्योंकि सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान सडक़ पर विजिबिलिटी कम होने के कारण साइकिल सवार अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं। कोहरा व अंधेरे के कारण अन्य वाहन चालकों को साइकिल दूर से दिखाई नहीं देती हैं।
नीतिन गुप्ता, टोनी पहलवान व कुलदीप सिंह साहनी ने अपनी टीम के साथ मिलकर सुबह के समय यहां सभी साइकिलों पर ये स्टीकर लगाए। इस दौरान उन्होंने साइकिल चालकों को यह भी बताया कि वे हमेशा लेफ्ट लेन में चलें और यातायात निमय का पालन करें। रिफ्लेक्टर खराब होने या निकल जाने पर इन्हें दोबारा लगा लें ताकि हादसों का खतरा कम रहे। जिन साइकिलों पर रिफ्लेक्टर लगे होते हैं वे रात को भी दूर से ही नजर आ जातीं हैं।
इस अवसर पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैयदवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद के प्रिंसीपल विष्णु शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सरिता गर्ग, सर्वजीत सिंह चौहान, बिल्ला पहलवान, नरेश कत्याल, अनिल गुगलानी, ओल्ड फरीदाबाद के एसएचओ शफीउद्दीन, राजकीय कन्या आदर्श माध्यमिक विद्यालय सैय्यदवाड़ा के प्रिंसीपल महेंद्र सिंह, पवन गुप्ता, संदीप सिंह, निर्मल सिंह, रोड सेफ्टी आर्गेजेशन फाउंडेशन (रजि.), सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सं. देवेंद्र सिंह, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बलहारा भी उपस्थित रहे और उपस्थित जनसमूह को सडक़ सुरक्षा नियमों से अवगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें