मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व

मुरैना | 21-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के 22 दिसम्बर को मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड में संक्षिप्त प्रवास के दौरान जौरा विधायक स्व. श्री बनवारी लाल शर्मा के निवास पर पहुंचेगे। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निम्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।     
    जिसमें अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी एवं प्रोटोकॉल का काम करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेफिक एवं पार्किंग के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेलीपेड, भ्रमण के दौरान प्रयुक्त स्थलों, मेनरोड़, कार्यक्रमों स्थलों पर साफ-सफाई, चूना, फायर बिग्रेड, पेयजल हेतु टेंकर एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों पर संकेतक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जौरा को समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण, सत्यापन, कार्यक्रम हेतु बैठक व्यवस्था आदि के लिये स्थानीय अधिकारी, कर्मचारियों के लिये अनुविभागीय अधिकारी मुरैना, कार्यक्रम स्थल पर नक्शा, लेआउट, बेरीगेट्स, हैलीपेड निर्माण एवं हेलीपेड से भ्रमण के दौरान प्रयुक्त मार्गों पर आवश्यक मरम्मत कार्य एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मुरैना, सम्पूर्ण वाहन व्यवस्था, क्रेन व्यवस्था, ट्रेफिक प्रभारी से रूट चार्ट में आ रहे पुराने वाहन/ट्रेफिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर वाहन हटाना आदि के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मुरैना, विद्युत जनरेटर आदि की समुचित व्यवस्था तथा इलेक्ट्रिक विद्युत का निरीक्षण कर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये अधीक्षण मंत्री विद्युत मण्डल मुरैना, लोक निर्माण विभाग को आवश्यकतानुसार बांस, बल्लियों की व्यवस्था कराकर वापस प्राप्त करने के लिये वनमण्डलाधिकारी मुरैना, कार्यक्रम स्थल पर शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु दुग्धसंघ बामौर से सम्पर्क स्थापित कर, व्ही.आई.व्ही. हेतु मिनरल वाटर की समुचित व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मुरैना, कार्यक्रम स्थल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम सहित एम्बूलेंस उपलब्ध कराना, औषधियों, प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था, जिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन क्रू व्यवस्था के लिये जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था के दायित्व सौंपे गये है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES