मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिव्यांग परिमाल यादव को जोड़ा स्वरोजगार योजना से (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिव्यांग परिमाल यादव को जोड़ा स्वरोजगार योजना से (खुशियों की दास्तां)

मुरैना | 20-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   



    दिव्यांग परिमाल यादव के स्वरोजगार योजना से जुड़ जाने से उनके परिवार को दो जून की रोजी रोटी का सहारा मिल गया।  
    महाराजपुरा वार्ड क्रमांक 46 निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग परिमाल चलने-फिरने से लाचार थे। घर में बूढ़े मां बाप थे। रोजगार का कहीं कोई ठिकाना नहीं था। परिमाल यादव को एक दिन नगर निगम मुरैना से ही पता चला कि शहरी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से गरीबों, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये ऋण मिलता है, ऋण राशि पर 30 प्रतिशत शासन द्वारा अनुदान भी दिया जाता है।
    जानकारी प्राप्त करके दिव्यांग परिमाल यादव ने नगर निगम मुरैना पहुंचकर शहरी मुख्य स्वरोजगार योजना के तहत किराना स्टोर की दुकान के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। कुछ ही दिनों बाद मेरे आवेदन पत्र पर 1 लाख 20 हजार रूपये स्वीकृत कर मुझे किराना स्टोर चलाने के लिये ऋण मिल गया साथ ही मुझे 30 प्रतिशत की अनुदान राशि भी दी गई, जो मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धी थी। श्री परमाल ने बताया कि मुझे कलेक्टर की परमिशन पर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के इन्जीनियर श्री शर्मा ने जौरा रोड़ पर गुमटी स्थापित करा दी है। इस स्वरोजगार मेरे परिवार को रोजगार मिलकर दो जून की रोजी रोटी कमाने का अवसर दिया है। यह सरकार की योजना बेरोजगार और हम जैसे लाचार दिव्यांगों के लिये वरदान साबित हो रही है। अगर इस योजना का लाभ मुझे नहीं मिलता तो घर में दो बक्त की रोटी जुटना मुश्किल हो जाता है। आज हम इस योजना से अपने तीन सदस्यीय घर को अच्छी तरह चला रहे है। हम शहरी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से बहुत खुश है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES