नगर परिषद मनगवां में शहीद परिवार वालो को सम्मान देकर मनाया गया विजय पर्व - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

नगर परिषद मनगवां में शहीद परिवार वालो को सम्मान देकर मनाया गया विजय पर्व

नगर परिषद मनगवां में 13 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के लड़ाई में स्व श्री रामचरित तिवारी 13 दिसंबर 1971 को शहीद हुए थे जिनके पुत्र इंद्रजीत तिवारी जी को साल श्री फल से सम्मानित किया गया ,,जिसके संबोधन में विधायक प्रतिनिधि व जिला कार्यसमिति सदस्य जगजीवन लाल तिवारी जी ने कहा कि पाकिस्तान तीन बार हिंदुस्तान से लड़ चुका है लेकिन हर बार हमारे जवानों ने  नस्तेनाबूद कर दिया आज मैं इस जंग में सहीद हुए जवानों को सैल्यूट करता हूँ इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से तहसील मनगवां के तहसीलदार महोदया सुश्री पाल जी,नगर परिषद मनगवां के अध्यक्ष महोदया सीता साकेत जी,उपाध्यक्ष प्रमोद उरमलिया जी,पार्षद विनोद नामदेव जी,राजेन्द्र जोगी जी रामप्रसाद पटेल जी,रामयश कोरी जी,छेदीलाल साकेत जी,पप्पी साकेत जी,कुसुमलता वर्मा जी ,ममता वर्मा जी,रुपाली अवधिया जी,सोमवती मिश्रा जी,पूर्व पार्षद कपुरलाल सोनी जी,समाज सेवी सुशील उरमलिया जी,व नगर परिषद मनगवां के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ,,,,,,,,,,,,,,,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES