पिंक-1 एवं पिंक-2 प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित रहें संबंधित दावाकर्ता कृषकगण - कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

पिंक-1 एवं पिंक-2 प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित रहें संबंधित दावाकर्ता कृषकगण - कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार

गुना | 18-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना, बमोरी, राघौगढ, चांचौडा एवं आरोन को निर्देशित किया गया है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पोर्टल पर प्राप्‍त सूची अनुसार पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्मो के दावाकर्ता हितग्राहियों के प्ररकणों का निराकरण कराया जाना है। इस हेतु वे अपने स्‍तर से पंचायतवार संबंधित ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक की नियुक्ति कर दावाकर्ता हितग्राही को आवश्‍यक दस्‍तावेज सहित उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र 22 दिसंबर 2019 तक वितरित कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे संबंधित दावाकर्ता हितग्राही नियत दिनांक को आवश्‍यक अभिलेखों के साथ संबंधित बैंक एवं जनपद पंचायत में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपने दावों का निराकरण उसी दिन करा सकें।
    इसके साथ ही उन्‍होंने पिंक-1 एवं पिंक-2 के फार्मो के दावाकर्ता कृषकों से भी आग्रह किया है किे वे निर्धारित तिथियों में अपने बैंक एवं जनपद स्‍तर पर आयोजित शिविरों में आवश्‍यक दस्‍तावेजों सहित उपस्थित होकर अपने-अपने दावों का निराकरण कराएं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES