पॉच दिवसीय शिविर में 12 राज्यों के युवा कर रहे है सहभागिता - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

पॉच दिवसीय शिविर में 12 राज्यों के युवा कर रहे है सहभागिता

देवास | 20-दिसम्बर-2019
 



 

     युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के 12 राज्यों के युवा सहभागिता कर रहे हैं। जो अपनी कला एवं संस्कृति का परचम अगले पांच दिन तक लहराएंगे।
शिविर के प्रथम दिन शिविर की रूपरेखा तथा प्रतिभागियों के परस्पर परिचय के नाम रहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम भले ही अलग-अलग प्रदेशों और संस्कृतियों के हों किन्तु हम पहले भारतीय हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं के कठिन परिश्रम को ही बेरोजगारी का समाधान बताया।
श्रीमती पटले ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से ही अन्य तरह के सामाजिक तनाव उपजते हैं। अतः सभी मिलकर इसके सकारात्मक समाधान की ओर बढें यही आज के समय की जरूरत है। कार्यक्रम में उज्जैन तथा बुरहानपुर जिले के युवा समन्वयक श्री अभिलाष म्हस्के व पंकज गोस्वामी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिविर प्रभारी देवास जिला युवा समन्वयक श्री अरविंद श्रीधर ने की। संचालन गब्बर सिंह व आभार श्री अनिल जैन ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES