डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर स्मारक में किया जायेगा सुविधाओं का विस्तार स्मारक में बाबा साहब अम्बेडकर का अस्थिकलश, आम दर्शनार्थियों के लिये स्थायी रूप से रखा जायेगा, कलेक्टर श्री जाटव ने अधिकारियों के दल के साथ स्मारक का किया निरीक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर स्मारक में किया जायेगा सुविधाओं का विस्तार स्मारक में बाबा साहब अम्बेडकर का अस्थिकलश, आम दर्शनार्थियों के लिये स्थायी रूप से रखा जायेगा, कलेक्टर श्री जाटव ने अधिकारियों के दल के साथ स्मारक का किया निरीक्षण

इन्दौर | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 


   


    

       इंदौर जिले के डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर नगर महू में स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जन्मस्थली स्मारक का विस्तार किया जायेगा। वहां दर्शनार्थियों के लिये और अधिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। स्मारक में बाबा साहब अम्बेडकर का अस्थिकलश आम दर्शनार्थियों के लिये स्थायी रूप से रखा जायेगा। साथ ही स्मारक का जीर्णोद्धार किया जायेगा। स्मारक में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की आडियो-वीडियो माध्यम से जानकारी देने के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी। आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं।
         

   यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा अधिकारियों के दल के साथ किये गये स्मारक के निरीक्षण के दौरान दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तथा स्मारक समिति के प्रशासक श्री कैलाश वानखेड़े, एसडीएम महू श्री अंशुल गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक परिसर को विस्तारित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्मारक में दिन प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सुविधाएं बढ़ाई जायें। बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी देने के लिये एलईडी लगायी जाये। स्मारक में प्रकाश व्यवस्था बढ़ायी जाये। तल मंजिल पर बाबा साहब का अस्थि कलश स्थायी रूप से रखा जाये। स्मारक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पेयजल और शौचालय की सुविधा बढ़ायी जाये। श्रद्धालुओं के बैठने के लिये परिसर में कुर्सियां लगाई जायेंगी। स्मारक का जीर्णोद्धार कर और बेहतर तथा भव्य बनाया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES