गंदगी फैलाने पर काटा चालान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

गंदगी फैलाने पर काटा चालान

नरसिंहपुर | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

 

   स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को ध्यान मे रखते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी के दिये गए निर्देशानुसार मंगलवार को स्थानीय अनुसूचित जाति महाविद्यालीन कन्या छात्रावास की छात्राओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मे पूछे जाने वाले 07 प्रश्नो मे सभी से यह आशा व्यक्त की गई इन 07 प्रश्नो का सकारात्मक उत्तर देकर निकाय एवं शहर का सम्मान जरूर बढ़ायेंगे।
         कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा दिये गए संदेश नया वर्ष नया इरादा स्वच्छ रहे नरसिंहपुर हमारा की थीम पर नगरपालिका परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश नामदेव द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन को यूज न करने की समझाईश देते हुये कपड़े के थैले वितरित किये एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के पोर्टल पर फीड बेक लिये गये।
         नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर द्वारा गंदगी पर चालान काटने का कार्य प्रारंभ किया गया। सोमवार को श्री विपिन पूअरिया द्वारा राजीव वार्ड इतवारा बाज़ार मे मीट दुकानों मे गंदगी फैलाने एवं प्लास्टिक यूज करने  पर चालान काटा गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES