हज यात्रियों को 15 फरवरी तक भरनी होगी पहली किश्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

हज यात्रियों को 15 फरवरी तक भरनी होगी पहली किश्त

भोपाल | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

    हज-2020 के लिये मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी द्वारा आवेदकों को सीटों का वितरण करने के लिये ताजुल मसाजिद में कम्प्यूटर लॉटरी (कुर्रा) का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। प्रदेश के 52 जिलों का जिलेवार कुर्रा 12,598 आवेदकों के मध्य 4154 हज सीटों के लिये हुआ। शेष 8444 हज आवेदकों की प्रतीक्षा सूची कम्प्यूटर लॉटरी से बनाई गई।
    कुर्रा से चयनित आवेदकों को चयन की सूचना एस.एम.एस. द्वारा दी जा रही है। चयनित आवेदकों को 15 फरवरी तक हज राशि की पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये प्रति आवेदक विशेष पे-इन-स्लिप के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक में जमा करनी होगी।
    कुर्रा की जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www-hajcommittee-gov-in एवं मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www-mphajcommittee-com पर देखी जा सकती है। आवेदक राज्य हज कमेटी के टेलीफोन नम्बर-0755-2530139 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES