जल जीवन मिशन से होगा धबाईपाड़ा के प्रत्येक घर में नल से जल मिलने का सपना पूरा "खुशियों की दास्तां" आदिवासी ग्रामीणों ने जनभागीदारी हेतु इकट्ठे किए 87 हजार रुपये - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जल जीवन मिशन से होगा धबाईपाड़ा के प्रत्येक घर में नल से जल मिलने का सपना पूरा "खुशियों की दास्तां" आदिवासी ग्रामीणों ने जनभागीदारी हेतु इकट्ठे किए 87 हजार रुपये

रतलाम | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 


   


 

    रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धबाईपाड़ा की वर्षों पुरानी जल समस्या का निदान होने वाला है। आदिवासी बाहुल्य इस गांव के बाशिंदों का अपने घर में नल के माध्यम से जल मिलने का सपना शीघ्र साकार होने वाला है।
    धबाईपाड़ा के प्रत्येक घर में नल द्वारा जल पहुंचाने की योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। मिशन जल जीवन के तहत जनभागीदारी के माध्यम से गांव में नल-जल योजना क्रियान्वित की जाएगी। गांव में 80 लाख रुपए की लागत से नल-जल योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। योजना लागत की 5 प्रतिशत राशि मिशन प्रावधान के तहत ग्रामीणजनों द्वारा दी जा रही है। इसके लिए मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने जब ग्रामीणों को मिशन की जानकारी एवं समझाईश दी तो ग्रामीणों ने अपनी सहमति देकर जनभागीदारी राशि एकत्रित करना शुरू कर दी। इस गाँव में पूर्व से ही जनभागीदारी राशि से नल जल योजना क्रियान्वयन की योजना थी, इसके लिए पूर्व में भी ग्रामीणों ने कुछ राशि एकत्र कर ली थी। अब मिशन के तहत 5 प्रतिशत जनभागीदारी के रूप में शीघ्र ही 4 लाख रूपए एकत्र करने का संकल्प ग्रामीणों ने कर लिया है, पूरी राशि इकट्ठी होते ही पीएचई विभाग को सौंप दी जाएगी। 


    धबाईपाड़ा में अब तक हैंडपंप के माध्यम से पेयजल तथा अन्य उपयोग के लिए ग्रामीण पानी ले रहे हैं, परंतु हैंडपंपों के सूख जाने और दूर हैंडपंप से पानी अपने घर तक लाने की कई समस्याओं के चलते ग्रामीण चाहते हैं कि उनके गांव में नल-जल योजना बने, उनके घर में नल के माध्यम से जल पहुंचे। मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे अपने साथ सहायक यंत्री श्री सुखराम मेडा, जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास, सुश्री किरण चौहान, विकासखंड समन्वयक श्री बब्बन बेनल, उपयंत्री श्री एम.के. पंडित तथा हैंडपंप मैकेनिक श्री वासुदेव परमार धबाईपाड़ा पहुंचे। सरपंच श्री राजू देवदा की मदद से ग्रामीणों को एकत्र किया, मिशन जल जीवन की जानकारी दी। जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास ने मिशन के बारे में विस्तार से गांव वालों को बताया। कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे ने भी मिशन का लाभ उठाने का आग्रह ग्रामीणों से किया। ग्रामीणजनों को बात समझ में आई।  गांव की पेयजल उप समिति द्वारा प्रत्येक घर से 1500 रुपए जनभागीदारी राशि लेना तय हुआ। गांव में 310 घर है, प्रत्येक घर के 1500 रुपए मान से राशि साढ़े चार लाख से भी ऊपर जाती है।
    बैठक में बात समझ में आई तो कालू अमरा, नंदी गौतम, सरदार, महेश खराड़ी, कोदरी कालू, राजू, सरपंच, सूरज वसुनिया, शंभू गमीरा, सुहागी देवदा जैसे ग्रामीण स्त्री-पुरुषों में से किसी ने 1500 रुपए, किसी ने 500 रुपए तो किसी ने 100 रुपए अपनी जेब से निकाले, मौके पर ही 15 हजार रूपए इकट्ठे हुए, कुछ पहले की जमा राशि मिलाकर अब 87 हजार रूपए एकत्र हो गए है, शेष राशि के लिए  गांव की पेयजल उपसमिति द्वारा घर-घर पहुंचकर राशि एकत्र की जा रही है।
    इस कार्य में पेयजल उपसमिति की अध्यक्ष श्रीमती रानी देवदा और श्रीमती कोदरीबाई जैसी महिलाओं ने सक्रियता दिखाते हुए अन्य महिलाओं को जनभागीदारी राशि के लिए समझाईश दी। समूह चर्चा में शामिल ग्रामीण महिलाएं अपने गांव जल समस्या के निपटान के लिए उत्साहित थी, इसलिए वह अपने घर और खेत का काम छोड़कर बैठक में आई। इस मौके पर पंचायत सरपंच श्री राजू देवदा ने भी ग्रामीणों को जनभागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हमें अपने गांव को आदर्श गांव बनाना है इसलिए इस दिशा में हम एक कदम और आगे बढ़ते हुए जनभागीदारी से हर घर में नल द्वारा जल प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल करें।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES