जनसुनवाई में 75 आवेदन प्राप्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जनसुनवाई में 75 आवेदन प्राप्त

-
शाजापुर | 21-जनवरी-


 

 

 


   


 

    मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 75 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर श्री वी.पी. सिंह ने की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री यू. एस. मरावी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गुप्ता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
    जनसुनवाई में मुख्य रूप से ग्राम उगली की रेखाबाई ने पुत्री को प्रायवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने एवं फीस माफ कराने, भालुखेड़ा के मदनलाल ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, रसुलपुरखेड़ा की क्षिप्राबाई पति गोपालसिंह ने स्प्रिंकलर सेट की अनुदान की राशि प्रदान करने, बेरछी के कालुसिंग ने केसीसी ऋण की राशि माफ करने, देवलाबिहार के लक्ष्मीनारायण ने शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने, मक्सी के नेमीचंद पिता शंकरलाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने, रतनपुना के गोकुलसिंह ने बारिस के कारण मकान गिरने पर मुआवजा राशि प्रदान करने, दिल्लोद के कैलाश पिता मांगीलाल ने मकान बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने, उचोद के ग्रामीणों ने पटवारी कपिल शिन्दे का स्थानांतरण रूकवाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिये गये।



(0 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES