जिले में पहली बार फेसबुक लाइव होकर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने की जनसुनवाई लगभग 30 फेसबुक यूजर द्वारा बताई गई समस्‍याएं एवं रखीं मांगें, 5 हजार से अधिक लोगों ने एक घंटे के फेसबुक लाइव जनसुनवाई को किया पसंद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जिले में पहली बार फेसबुक लाइव होकर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने की जनसुनवाई लगभग 30 फेसबुक यूजर द्वारा बताई गई समस्‍याएं एवं रखीं मांगें, 5 हजार से अधिक लोगों ने एक घंटे के फेसबुक लाइव जनसुनवाई को किया पसंद

गुना | 21-जनवरी-2020
 



 


    जिले में पहली बार कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा जिले के दूर-दराज क्षेत्रों की समस्‍याओं का ऐसे लोगों और नि:शक्‍तजनों के लिए जो किन्‍हीं कारणों से जनसुनवाई के लिए जिला मुख्‍यालय अथवा त‍हसील कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, के लिए प्रायोगिकतौर पर फेसबुक लाइव के माध्‍यम से मंगलवार को प्रात: 10:00 बजे से प्रात: 11:00 बजे तक सुनवाई कर समस्‍याओं का निराकरण किया गया। लाइव जनसुनवाई में 27 फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने अपनी-अपनी एवं क्षेत्र से संबंधित समस्‍याएं बताई एवं मांगे कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार के सामनें रखीं। फेसबुक लाइव जनसुनवाई के इस सेशन को 5000 से अधिक लोगों द्वारा पसंद कर अपने-अपने कमेन्‍ट्स कर सराहनीय और प्रशंसनीय बताया।

    फेसबुक लाइव जनसुनवाई में आरोन के वार्ड क्रमांक-एक के श्री विनोद श्रीवास्‍तव द्वारा लोगों द्वारा खुले में शौच के कारण समस्‍या बताई जाने पर उन्‍होंने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को स्‍वच्‍छता के लिए आवश्‍यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम कोठारी जनपद बमोरी के नि:शक्‍तजन श्री पवन राजपूत द्वारा उसके खेत पर दबंगों द्वारा कब्‍जा करने शिकायत की गई और खेत पर मेड़ बनवाने कि मांग की गई। इस हेतु उसने अपने खेत का सर्वे नंबर 80/1/69 और हल्‍का नंबर 7 भी बताया। इसी प्रकार सत्‍यमान सिंह द्वारा एससी/एसटी के लिए बुक बैंक से किताबें नहीं आने और न ही मिल पाने कि समस्‍या बताए जाने पर कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार ने बताया कि एससी/एसटी बुक बैंक के लिए किताबें आ गई हैं। गुरूवार तक उक्‍त बुक बैंक को बुकें उपलब्‍ध हो जाएंगी। इसके साथ ही उन्‍होंने दबंगों से मुक्‍त कराई गई भूमि पर दोबारा कब्‍जा करने वाले के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई करने एवं उन्‍हें बाण्‍ड ओवर करने के निर्देश भी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।
    आकाशवाणी के श्री राघवेन्‍द्र सिंह नेगी द्वारा आकाशवाणी केन्‍द्र के बाउण्‍ड्रीवाल के समीप कॉलोनी के लोगों द्वारा कचरा डालने और सफाई नहीं होने कि समस्‍या बताई गई और फोटो भी पोस्‍ट किए गए। जनसुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार ने श्री नेगी से कहा कि वे दिन और समय तय कर लें, वे स्‍वयं वहां पहुंचकर सबके साथ मिलकर साफ-सफाई करेंगे। फेसबुक लाइव के दौरान ही गुना नगर पालिका अमले द्वारा आकाशवाणी केन्‍द्र गुना कि बाउण्‍ड्रीवाल के समीप के कचरे को हटा दिया गया तथा की गई साफ-सफाई का फोटो भी श्री नेगी द्वारा पोस्‍ट किया गया।
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार द्वारा नागरिकों से नगर कि स्‍वच्‍छता के लिए सजग रहने, नागरिक होने कि जिम्‍मेदारी निभाने और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 हेतु ''''''''एसएस2020 वोट फॉर योर सिटी'''''''' डाउनलोड कर अच्‍छी रैंकिंग के लिए फीडबेक देकर बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह भी किया गया। उन्‍होंने ग्रामीणों को सलाह भी दी कि यदि उनकी जमीन पर किसी दबंग द्वारा कब्‍जा किया गया है तो वे धारा-250 के तहत कार्रवाई के लिए तहसीलदार को आवेदन जरूर करें। उन्‍होंने उकावद में ग्रामीण रोजगार सहायक नही होने कि शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करने भी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान फेसबुक उपयोगकर्ता अपने-अपने क्षेत्र, ट्रेफिक व्‍यवस्‍था, स्‍वच्‍छता और विकासीय कार्यो तथा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए सजग भी दिखे।  
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री लाक्षाकार ने ग्रामीणजनों से कहा कि यदि उनके क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता समय पर नही आती है और आंगनबाडी समय पर नही खुलती है और स्‍कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं तो इसकी जानकारी वे अवश्‍य दें। यह संबंधित संस्‍थानों में बेहतर व्‍यवस्‍था एवं सुविधाएं बनाने के लिए महत्‍वपूर्णं और उपयोगी होगा।
    इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES