कलेक्टर द्वारा सोहागपुर विधायक की अनुशंसा पर 4 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

कलेक्टर द्वारा सोहागपुर विधायक की अनुशंसा पर 4 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

होशंगाबाद | 17-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह द्वारा अनुशंसित 4 कार्य के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कुल 7 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। कलेक्टर द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि 30 मार्च 2020 तक पूर्ण करावे।
    कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बाबई अंतर्गत ग्राम पंचायत सुआखेड़ी के ग्राम शुक्करवाड़ा फार्म में आदिवासी मोहल्ले में शंकर मंदिर के पास मनरेगा सहयोजन से अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 3 लाख 7 हजार रूपए की जारी प्रशासकीय स्वीकृति में से एक लाख रूपए, ग्राम पंचायत नसीराबाद अंतर्गत ग्राम ढाना में पूर्व सीसीरोड से लक्ष्मण वन के घर तक 1 लाख 30 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति में से 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कोटगांव में शाला भवन से बड़ी माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 36 हजार की स्वीकृति में से एक लाख रूपए तथा इसी ग्राम में तालाब के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए जारी 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से प्रथम किश्त के रूप में 25 हजार रूपए निर्माण एजेंसी को प्रदाय की गई है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत बाबई को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्त कार्य समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण कराने के लिए निर्माण कार्य की सतत निगरानी करना सुनिश्चित करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES