खाद्यान्न पर्ची सत्यापन कार्य की जांच हेतु जिला अधिकारियों को पांच-पांच गांवों की जवाबदारी सौंपी जाएगी कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जनवरी 2020

खाद्यान्न पर्ची सत्यापन कार्य की जांच हेतु जिला अधिकारियों को पांच-पांच गांवों की जवाबदारी सौंपी जाएगी कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की

आगर-मालवा | 


 

 

 

   
    खाद्यान्न पर्ची का लाभ पात्र परिवारों को ही मिलें, अपात्रों को इसका लाभ प्राप्त न हो, इसके लिए गांवों में एम राशन मित्र पर दलों द्वारा किए गए सत्यापन कार्य की रेण्डमली जांच हेतु सभी जिला अधिकारियों को पांच-पांच गांवों को जवाबदारी सौंपी जाएगी। जिससे कि अधिकारी गांवों का भ्रमण कर पात्र-अपात्रों की जांच कर सत्यापन कार्य की वास्तविकता से अवगत होंगे। उक्त बात कलेक्टर श्री संजय कुमार ने मंगलवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि गांवों में भ्रमण के दौरान अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा करे, ग्राम पंचायत सचिवों के साथ गांवों में घूमकर लोगों से सत्यापन कार्य का फीडबैक भी लें। योजना में कोई भी गरीब परिवार लाभ से वंचित न रहें तथा सर्वसुविधायुक्त वालों को लाभ न मिलें।
    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर श्री एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक में विभागों के लम्बित पत्रों की वन-टू-वन समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयसीमा के लंबित पत्रों में तत्काल कार्यवाही कर निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक, प्रभारी मंत्री एवं वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों में अविलम्ब जवाब प्रस्तुत किए जाए।समीक्षा के दौरान जिन विभागों के अधिक पत्र लम्बित पाए गए, उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, पत्रों के निराकरण में लेटलतीफी न करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES