कृषि मंत्री आज से जिले के भ्रमण पर, करेंगे निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

कृषि मंत्री आज से जिले के भ्रमण पर, करेंगे निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

खरगौन | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव आज से 3 दिनों तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इन 3 दिनों में जनप्रतिनिधियों से भेंट कर विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर कई गावों में निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। आज बुधवार को कृषि मंत्री श्री यादव 7:30 बजे इन्दौर से रवाना होकर 9:30 को बोरावा पहुंचेंगे। तीन दिनों में कृषि मंत्री श्री यादव विधायक निधि के 45 लाख 50 हजार रूपये की लागत वाले सामुदायिक भवनों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें रोड़िया, छिर्वा, पाडल्या, खुड़गांव, सिरलाय, बरसलाय, बामखल, नायदड़ गांव शामिल है। साथ ही कृषि मंत्री श्री यादव द्वारा इन्ही दिनों 40 लाख 86 हजार की लागत से वित्त विभाग के सहयोग से विभिन्न गांवों में सीसी रोड़ एवं अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें रेहगांव, जलखा, चंदनपुरी, कोंडापुरा, अवरकच्छ, बामखल, रामपुरा, नायदड़, जहागीरपुरा, भेषावद, डाबरी, राघौदड़, डोलनी और जलखा गांव शामिल है। इसके अलावा कृषि मंत्री श्री यादव द्वारा अन्य मदों से स्वीक़त राशि के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें ग्राम लोहारी में अजजा मद से 3 लाख रूपये की लागत वाले सामुदायिक भवन का भुमिपूजन, बामखल में 27.62 लाख रूपये की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण गुरूवार को करेंगे। वही ग्राम मलतार में अजजा मद से बनने वाले सामुदायिक भवन का भुमिपूजन और यही 12.85 लाख रूपये की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण  24 जनवरी को करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES