मोटराइज्ड ट्राईसिकिल पाकर इन्द्रवती का चेहरा खिल उठा (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

मोटराइज्ड ट्राईसिकिल पाकर इन्द्रवती का चेहरा खिल उठा (खुशियों की दास्तां)

सतना | 21-जनवरी-2020
 



 

    मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दोनों पैरों से दिव्यांग इन्द्रवती मिश्रा अपने पति लक्ष्मी नारायण के साथ कलेक्टर डॉं सत्येन्द्र सिहं से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्टर डॉं सिहं ने इन्द्रवती की जुवानी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी श्री ए0पी0 द्विवेदी को बुलाकर मोटराइज्ड ट्राइसिकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
        कलेक्टर के निर्देश पर मझगंवा तहसील अंतर्गत ग्राम किटहा निवासी 31 वर्षीया इन्द्रवती मिश्रा को मौके पर ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्राईसिकिल उपलब्ध कराई गई। ट्राईसिकिल मिलते ही इन्द्रवती और उसके पति लक्ष्मी नारायण का चेहरा खिल उठा। पति-पत्नी की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा।  
         इन्द्रवती के पति का कहना है कि उसकी पत्नी 100 प्रतिशत दिव्यांग है, जिससे घरेलू कार्य करने एवं कहीं भी आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरीबी होने से मजदूरी कर अपना एवं अपनी पत्नी का भरण पोषण करते है। पत्नी की दिव्यांगता को लेकर हमेशा चिन्ता बनी रहती थी। घर-गृहस्थी के कार्यो में भी दिक्कतों का सामना करना पडता है।
         इन्द्रवती एवं उसके पति ने बताया कि अब मोटराइज्ड ट्राईसिकिल मिल जाने से  कहीं भी आने-जाने में कोई असुविधा नहीं होगी। अब उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं रहेगी। पत्नी स्वंय ही कहीं भी आ-जा सकेगी। मोटराइज्ड ट्राईसिकिल पाकर पती-पत्नी काफी खुश हैं। इन्द्रवती ने शासन एवं कलेक्टर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES