पैरालीगल वालेन्टियर्स के मध्य विधिक साक्षरता शिविर आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

पैरालीगल वालेन्टियर्स के मध्य विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

पन्ना | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 




    ए.डी.आर. पन्ना में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री प्रेम नारायण सिंह के अध्यक्षता में पैरालीगल वालेन्टियर्स के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
     जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 08 फरवरी 2020 को वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत आयोजित होनी है, आप सभी अपने मोहल्ले, ग्रामों में ऐसे पक्षकारों को चिहिन्त करे जिनके मामले न्यायालयों में विचाराधीन है। विवादित पक्षकारों को सर्वप्रथम तो आप समझाये, लोक अदालत के उद्देश्यों, प्रक्रिया एवं होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करे। यदि किसी विषय वस्तु पर विवादित पक्षकार आपकी बात नही समझ पा रहे है अथवा कोई विधिक विषय वस्तु है तो आप उन्हें  कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना से सम्पर्क करने हेतु सलाह दीजिए। ऐसा करने से निश्चय ही विवादित पक्षकारो के मध्य जागरूकता फैलेगी और मामलों का शांतिपूर्वक निराकरण होगा।
    जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नालसा की विभिन्न योजनाओं विशेषतः वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ विधिक सेवाये, असंगठित क्षेत्रों में कार्य रहे श्रमिकों को विधिक सेवाओं के बारे में संक्षिप्तः प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सभी अपने आस-पास हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक रहते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को चिहिन्त करे साथ ही भरण-पोषण, घरेलू विवादों से संबंधित मामलों को उचित मंच तक ले जाने में सहायक बने।
    सचिव जि.वि.से.प्रा. पन्ना श्री आमोद आर्य ने पैरालीगल वालेन्टियर्स से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के निर्देशानुसार आप लोगो द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं विधिक सेवाये प्रदान की जा रही है, आप लोग महसूस कर रहे होगे कि काम करने से संतुष्टि प्राप्त होती है साथ ही कार्य विशेष से आपकी समाज में एक पहचान निर्मित होती है जो कि कहीं न कहीं आपको प्रोत्साहन के साथ ही जीवन के अन्य मार्गो में सफल होने में सहायक होती है।
    उन्होंने पैरालीगल वालेन्टियर्स को समझाइस देते हुए कहा कि जीवन में ’मै’ से कुछ नहीं होगा, बल्कि ’हम’ से सबकुछ संभव है इसलिए आप सभी ग्रुप्स में अलग-अलग योजनाओं, विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों पर कार्य कर सकते है, निश्चय ही आप पायेगे कि आने वाले समय में इसके बहुत ही सकारात्मक प्रभाव होगे। आपने मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों, असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिको, बाल श्रमिकों, आदिवासियों के अधिकारो की प्राप्ति एवं जरूरतमंद को समुचित सेवाओं को प्रदान करने हेतु उचित फोरम तक पहुंचाने का कार्य करें, आपके कदम-कदम पर प्राधिकरण आपके साथ होगा, साथ ही आपने अपने जीवन के कुछ संस्मरणों का उल्लेख करते हुए पैरालीगल वालेन्टियर्स को निःस्वार्थ भाव से सेवाकार्य करने के लिए प्रेरित किया।
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने कार्यक्रम का संचालन किया साथ ही उन्हें प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत कराया। श्री जिलानी ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पैरालीगल वालेन्टियर्स से योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु नवीन सुझावों की मांग करते हुए उन पर चर्चा भी की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES