टूरिस्ट गाईड बनने का सुनहरा मौका ‘‘पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी‘‘ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2020

टूरिस्ट गाईड बनने का सुनहरा मौका ‘‘पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी‘‘

इन्दौर | 20-जनवरी-2020
 



 

 

 


   


    जैसा कि विदित है कि बुरहानपुर अपनी एतिहासिक धरोहर एवं इतिहास के लिये जाना जाता हैं बुरहानपुर के इतिहास के इन्ही पन्नों को पढ़ने एवं लोगों तक रूचिकर तरीके से बताने का सुनहरा मौका विद्यार्थी/नगरवासियों को मिल रहा हैं।
    जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देश अनुसार 30 जनवरी 2020 को सुभाष विद्यालय में समय दोपहर 12:00 बजे से टूरिस्ट गाईड एवं पर्यटन मित्र परीक्षा आयोजित कि जा रही हैं इस परीक्षा की पात्रता 12 वी पास कर चुके विद्यार्थी/नगरवासियों की रहेगी। इस परीक्षा में 60 अंक लिखित परीक्षा के माध्यम से एवं 40 अंक जिले में आयोजित हो चुकी सीटीवॉक पर आधारित होगें। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये पूर्व में पंजीयन कराना अनिवार्य हैं।
    पंजीयन नि:शुल्क करा सकते है पंजीयन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतिक अली एवं शिक्षक कमरूद्दीन फलक से क्रमश: 9425951409 एवं 9131056037 पर सम्पर्क कर सकते हैं ध्यान रहे की पंजीयन की आखिरी तिथि 25 जनवरी हैं निर्धारित तिथि के बाद पंजीयन स्वीकार नही किये जायेगें।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES