विदेशी मदिरा की जब्त आरोपी को भेजा जेल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

विदेशी मदिरा की जब्त आरोपी को भेजा जेल

खरगौन | 21-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण,परिवहन और चौर्यनयन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तरह कार्यवाही के तहत गत रविवार को चैनपुर थाना क्षेत्र में कायवाही की गई है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री पराक्रम सिंह चंद्रावत ने बताया कि भीकनगांव वृत्त के आबकारी दल द्वारा ग्राम बिलखेड़ में अवैध मदिरा की जानकारी मिलने पर दबीश दी गई। आरोपी नारायण पिता इशराम के कब्जे से 5 पेटी विदेशी मदिरा बांम्बे व्हिस्की और 2 पेटी बीयर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (2)  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना कर इस आरोपी को 19 जनवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया। इस की गई कार्यवाही में दल में व़त्त प्रभारी श्री महेश कुमार मालवीय, आबकारी निरीक्षक श्रीमति साधना पटेल, ओमप्रकाश मालवीय, सचिन भास्करे मुख्य आरक्षक निहालसिह रावत, गणपत सागौरे और आरक्षक राधेश्याम मंडलोई शामिल रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES