राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर | 26-फरवरी-2020
 



 

 

 




    रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) में 6 माह से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिये। 6 माह से लंबित प्रकरणों को बेहतर तरीके से निराकृत करने पर राजस्व अधिकारी गोटेगांव श्री जीसी डेहरिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रीडर के स्तर पर लंबित आवेदनों की मॉनीटरिंग करते रहे। तिथि निर्धारित कर पोर्टल पर दर्ज राजस्व प्रकरणों का डिस्पोजल हो। ऐसे प्रकरण जिनके साथ मूल दस्तावेज संलग्न नहीं है, आवेदक को सूचित कर खारिज किये जायें। ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकारों द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है, गुण दोष के आधार पर आदेश पारित किये जायें। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाये। इसके अलावा वसूली में प्रगति लाई जाये। जिले में पुराने व्यपवर्तन की खसरे में एंट्री की जाये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत त्रुटि/ अपूर्ण द्वारा सही किया जाये।
         बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES