बाल संप्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 मार्च 2020

बाल संप्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

गुना | 02-मार्च-2020
 



 

 

 

   


    जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के आदेशानुसार नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनका संरक्षण योजना, 2015 के अंतर्गत बाल संप्रेक्षण गृह में नानाखेड़ी गुना में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित किया गया।
    आयोजित शिविर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री एम.के. वर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने संप्रेक्षणगृह में रह रहे बालकों को उनसे संबंधित विधियों की जानकारी दी गई साथ ही नि:शुल्‍क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी बताई गई।  इस अवसर पर बालकों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई।
    बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित शिविर के दौरान संप्रेक्षण गृह अधीक्षक श्री दिनेश चंदेल, शिक्षक श्री हरिकृष्ण शर्मा, परिवीक्षा अधिकारी श्री आशीष रघुवंशी, पैनल लॉयर्स श्रीमति निशा पालीवाल, श्रीमति ज्योति चौहान, श्रीमति सतविन्दर वेनीपाल सहित सम्प्रेक्षण गृह का स्‍टाफॅ एवं बालक आदि उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES