जनसुनवाई में आम जनों ने सीईओ जिला पंचायत को बताई समस्याएं - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 मार्च 2020

जनसुनवाई में आम जनों ने सीईओ जिला पंचायत को बताई समस्याएं

अनुपपुर | 03-मार्च-2020
 



 

 

 


 

   मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिलेभर के आवेदकों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये आवेदन अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने जिलेभर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।  
    जनसुनवाई में बिजुरी की अनन्या भारती एवं सोनम भारती ने माता-पिता की मृत्यु होने पर आर्थिक मदद दिलाने, ग्राम हर्रई के ग्रामवासियों ने बागन जलाशय गिरवी बांध का पानी अनावश्यक प्रवाहित करने, अनूपपुर बस्ती वार्ड नं. 10 की सुघरी बाई राठौर ने पति के मृत्यु उपरांत परिवार सहायता राशि एवं भविष्य निधि दिलाए जाने, ग्राम भोलगढ़ के हर प्रसाद पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, वार्ड नं. 8 आदर्श मार्ग अनूपपुर की प्रभा श्रीवास्तव ने निस्तारी जल को खोले जाने, ग्राम लामाटोला तहसील कोतमा के राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने दबंगों द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने, ग्राम थानगावं तहसील कोतमा के लालाराम केवट ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि दिलाए जाने, जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पोंड़ी की सुनीता बाई यादव ने पति की मृत्यु पश्चात् अंत्येष्ठि एवं अनुग्रह सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाने के संबंध में आवेदन दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES