मत्स्य सम्पदा योजना के तहत् आवेदन आमंत्रित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

मत्स्य सम्पदा योजना के तहत् आवेदन आमंत्रित

दतिया | 28-सितम्बर-2020
 



 

    भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिले के मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े कृषकों, युवा उद्यमियों और महिला वर्ग के हितग्राहियों को अनुदान दिया जाता है। इसमें महिला और अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के हितग्राहियों को 60 प्रतिशत एवं शेष सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। आवेदक स्वयं का व्यय करके या स्वयं बैंक से ऋण लेकर योजना का निर्माण या क्रियान्यन कर सकता है तथा मूल्यांकन के बाद हितग्राही को नियमानुसार अनुदान प्रदान किया जाता है। इच्छुक मत्स्य पालक या कृषक आगामी 31 अक्टूबर के पूर्व सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला दतिया लाला का ताल के पास कार्यालय में जमा कर सकते है।
    सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री अनिल कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण के लिए 7 लाख रूपये, मत्स्य बीज उत्पादन हेचरी के लिए 25 लाख रूपये, मत्स्य बीज सवंर्धन इकाई की स्थापन के लिए 6 लाख रूपये, इनपुटस पर 4 लाख रूपये, बायो फ्लॉक के लिए 7.50 लाख रूपये, मोटर साईकिल विथ आईस वाक्स के लिए 75 हजार, ऑटो रिक्षा विथ आईस वाक्स 3 लाख रूपये पर नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया  कि इस योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वार्षिक कार्ययोजना जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन कराकर समय सीमा में राज्य स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजी जायेगी। विस्तृत जानकारी क लिए संबंधित कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES