प्रधानमंत्री आवास योजना से मुन्नीलाल का स्वयं का पक्के मकान का सपना हुआ साकार (कहानी सच्ची है) जिला पंचायत अध्यक्ष और सीईओ जिला पंचायत ने श्री मुन्नीलाल को समारोहपूर्वक कराया गृह प्रवेश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना से मुन्नीलाल का स्वयं का पक्के मकान का सपना हुआ साकार (कहानी सच्ची है) जिला पंचायत अध्यक्ष और सीईओ जिला पंचायत ने श्री मुन्नीलाल को समारोहपूर्वक कराया गृह प्रवेश

रायसेन | 


 

 

 


     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश में पूर्णं हुए 1.75 लाख आवासों के हितग्राहियों को डिजीटल “गृह प्रवेशम“ कार्यक्रम द्वारा कराए गए गृह प्रवेश में जिले के 3500 प्रधानमंत्री आवासों में भी हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया। जिले की सांची जनपद के ग्राम पग्नेश्वर में हितग्राही मुन्नीलाल और उनके परिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार तथा सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा ने समारेहपूर्वक प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया।
    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अपने पक्के घर में गृह प्रवेश के दौरान अपने बीते दिनों की परेशानियों को याद करते हुए श्री मुन्नीलाल ने बताया कि बारिश के मौसम में कच्चे घर की कवेलू वाली छत से पानी लगातर अंदर आता था। ऐसे में घर का सामान एक जगह से दूसरी जगह और वहां भी पानी टपकता तो फिर तीसरी जगह रखना पड़ता था। तब गांव के अन्य पक्के घरों को देखकर लगता था कि काश हमारा भी पक्का घर होता तो हमें भी इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हम भी औरों की तरह परिवार के साथ बारिश, ठण्ड, गर्मी में आराम से रह सकते।
    श्री मुन्नीलाल ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि मैं पक्का घर बना पाता। पक्का घर मेरे लिए सिर्फ सपना ही था। लेकिन मेरे इस सपने को साकार किया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। इस योजना ने मेरे जीवन में भी अपार खुशियां दी है। आज मेरा खुद का पक्का घर बन गया, बहुत अच्छा लग रहा है। अब कम से कम बारिश में घर में पानी भरने का न तो डर रहेगा और न ही हमें रात जागते हुए बितानी पड़ेगी। मुन्नीलाल ने उनके पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES