सच हुआ सपना, बना सुंदर आशियाना "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 सितंबर 2020

सच हुआ सपना, बना सुंदर आशियाना "खुशियों की दास्तां"

होशंगाबाद | 


 

 

 


     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल ग्रह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम आज 12 सितंबर 2020 को सुमन बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पक्के मकान के रूप में एक नया आशियाना मिला, जिसे पाकर सम्पूर्ण परिवार प्रफुल्लित हो उठा है।
होशंगाबाद जिले के केसला विकासखंड के ग्राम बाबईखुर्द के निवासी सुमन बाई/अमर सिंह का अपने खुद के पक्के मकान का सपना साकार हो गया है। सुमन बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। आज 12 सितंबर को गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान सुमन ने भी अपने परिवार के साथ नये घर में प्रवेश कर लिया है।  सुमन बाई ने बताया की कुछ दिन पहले उनके पति का निधन को गया, जिससे कई तरह की आर्थिक विपत्तियो का सामना करना पड़ा और ऐसी स्थिति में पक्के मकान का मिलना, एक बहुत बड़ा सहारा है। सुमन बाई के दो बच्चे कमलेश और नीलेश है, जोकि क्रमश:  8वी  एवं 10 वी के छात्र है, जोकि अब पक्के मकान में रहकर अपनी आगे की पढाई पूरी करेंगे।
    सुमन ने बताया कि नए आशियाने से हमारे गरीब परिवार को समाज में सम्मान व गरिमापूर्ण जीवन जीने का एक अवसर प्राप्त हुआ हैं। हमने कभी सोचा नही था, कि हमारे सर पर एक पक्की छत होगी जोकि सच मे एक सपना जैसा हैं। हमारे आवास के सपने का आकार पाकर हम प्रफुल्लित हैं, अपने नये मकान को लेकर काफी खुश है।
आसमान में उमढ़ती काली घटाओं को देखकर भले ही किसान और मोर का मन खुशी से नाच उठता हो, लेकिन इस नजारे को देखकर सुमन बाई व दोनों बच्चे भयभीत हो जाते हैं। इस सबकी वजह है, उनके कच्चे मकान और उनसे टपकता बारिश का पानी।  बड़ी मुश्किल से जिंदगी गुजर-बसर करने वाले सुमन के पास आज तक इतने पैसे नहीं जुट पाए कि वह अपना पक्का मकान बना सकें।
    प्रधानमंत्री आवास योजना ने सुमन की सारी चिंताओं को अब दूर कर दिया है। सुमन ने अपने पक्के मकान का मालिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसे मदद नहीं मिलती, तो उसका पक्के मकान का सपना कभी पूरा नहीं होता और उसे मिट्टी के कच्चे मकान में ही जीवन यापन करना पड़ता।
    आज आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसे देखकर पूरा परिवार बहुत खुश है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES