समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये पंजीयन 15 सितम्बर से धान खरीदी के लिये किसानों को ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 सितंबर 2020

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये पंजीयन 15 सितम्बर से धान खरीदी के लिये किसानों को ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा

रीवा | 


किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ देने के लिये शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाती है। रीवा जिले में धान, ज्वार, बाजरा एवं मक्का के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। पंजीयन सहकारी समितियों तथा निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा। इन केन्द्रों में किसान 15 अक्टूबर 2020 तक नवीन पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि किसानों का पंजीयन इस वर्ष फसल गिरदावरी के डाटाबेस के आधार पर किया जायेगा। शासन द्वारा खरीफ फसल 2020-21 में धान के लिए 1868 रूपये, ज्वार के लिए 2620 रूपये तथा बाजरे के लिए 2150 रूपये प्रति Ïक्वटल का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन एप तथा ई-उपार्जन कियोस्क सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्र में जाकर ऑनलाइन पंजीयन भी करा सकते हैं।
    अपर कलेक्टर ने बताया कि किसान पंजीयन कराने के लिये निकटतम खरीदी केन्द्रों में अपने समग्र आईडी नम्बर, आधार नम्बर, बैंक पासबुक के एकल खाता नम्बर की जानकारी के साथ आवेदन करें। जिस खेत में फसल बोयी गई है उसकी जानकारी के लिये खसरे की प्रति, ऋण पुस्तिका अथवा वनाधिकार पट्टे की छायाप्रति संलग्न करें। जो किसान दूसरे किसानों के स्वामित्व वाली जमीनों पर अनुबंध के आधार पर खेती करते हैं उन्हें भी समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ दिया जायेगा। इसके लिये उन किसानों को निर्धारित प्रपत्र पर भूमि स्वामी के साथ अनुबंध करके उसकी छाया प्रति के साथ आवेदन करना होगा। किसान द्वारा जिस बैंक खाते मोबाइल नम्बर तथा समग्र आईडी नम्बर का उपयोग पंजीयन के लिये किया जायेगा उसका किसी दूसरे किसान के लिये उपयोग नहीं होगा। एक आईडी नम्बर पर केवल एक किसान का ही पंजीयन होगा। अपर कलेक्टर ने सभी किसानों से समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिये खरीदी केन्द्रों में पंजीयन कराने की अपील की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES