श्रीमती रानी विश्वकर्मा ने पक्के आवास में किया गृह प्रवेश, साथ ही मिली शौचालय, बिजली, गैस, राशन की सुविधाएं "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 सितंबर 2020

श्रीमती रानी विश्वकर्मा ने पक्के आवास में किया गृह प्रवेश, साथ ही मिली शौचालय, बिजली, गैस, राशन की सुविधाएं "खुशियों की दास्तां"

सागर | 


 

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 सितंबर 2020 शनिवार को जिले के जैसीनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत औरिया निवासी श्रीमती रानी पति श्री चन्द्रभान विश्वकर्मा को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से गृह प्रवेश कराया।
    उल्लेखनीय है कि, हितग्राही के पति श्री चन्द्रभान प्रवासी श्रमिक की श्रेणी में है, इनकी दो बेटियां एवं मां श्रीमति रानी अपने ग्राम औरिया में कच्चे आवास में रहती थी और इनके पति चन्द्रभान कानपुर में मजदूरी कार्य करते थे। कोविड -19 संक्रमण के दौरान लागू लॉक डाउन से श्री चन्द्रभान अपने गृहग्राम वापस आ गये। इसी दौरान इनके सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 की पात्रता सूची में नाम होने व पात्रता मापदण्ड में आने से श्री चन्द्रभान को वर्ष 2019-20 लक्ष्य के विरुद्ध 03 मई 2020 को आवास स्वीकृत किया गया। पति-पत्नी द्वारा आवास में मजदूरी करते हुए 30 जुलाई को आवास पूर्ण कर, तीसरी किश्त का कार्य किया गया। इसके उपरान्त अंतिम किश्त जारी की जाकर आवास में फिनिशिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। हितग्राही को आवास निर्माण के दौरान 90 दिवस मनरेगा मजदूरी का भी भुगतान किया गया। हितग्राही को उक्त आवास के साथ - साथ समग्र पर्यावास के तहत स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय, दीनदयाल ग्रामीण जीवन ज्योति योजना से विद्युत कनेक्शन, उज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा का लाभ दिया गया है। हितग्राही द्वारा पांच फलदार पौधों का रोपड़ किया गया है । इसके अतिरिक्त हितग्राही के परिवार को बीपीएल कार्ड, संबल श्रमिक कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, कृषि हेतु सम्मान निधि का लाभ भी प्रदान किया गया है। 
    रानी जी, कैसी है ? अब आपको कच्चे से पक्के आवास में कैसा लग रहा है ? उत्तर- हमारी दो बेटियां है दोनो जवान होने वाली ह, कच्चे घर में सुरक्षा भी नहीं थी और न परदा न था, अब शौचालय और पक्का घर होने से दोनो तरह की सुरक्षा हो गई है, कच्चे घर में रहना कितना दूभर था अब पक्के मकान में आने से समझ आ गया है, पहले कीडे मकोडों का डर, बरसात में पानी टपकना, रात - रात भर बरसात में टपका रोकने के लिए बर्तन रखना, ये सब बाते भी थी, कब गिर जाये ये पता नहीं, अब बहूत सुकून है, धन्यवाद आपको ऐसी योजना बनाने के लिए।
    आवास के साथ - साथ और क्या फायदे हुए हैं सरकार से ? उत्तर आवास के साथ - साथ शौचालय, बिजली, गैस सिलेण्डर और चूल्हा मिला है, इसके अलावा बीपीएल कार्ड, श्रमिक कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, कृषि हेतु सम्मान निधि का पैसा भी है । हमको पेड भी मिले थे लगाने को, घर के किनारे लगाए है पांच पेड़ । तो पक्के घर, शौचालय और इन सब लाभ से आपके जीवन और स्वास्थ्य में भी कोई अन्तर आया है क्या ? उत्तर हां, बहुत अन्तर है तब में और अब में, पहले तो कच्चे घर को लेकर हमारी अपने पति से लडाई होती थी, बच्चों में भी गलत असर पड़ रहा था, अब इज्जत की जिंदगी जी रहे है अब बहुत सुखी है । 4. अब गांव में आपकी कमाई का जरिया क्या है ? उत्तर - अब तो मनरेगा के काम चल रहे है गांव में, उन्ही मे मजदूरी से ज्यादा कमा लेते हैं।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES