मतदान केन्द्रो/मतदान दलो के ठहरने वाले स्थानों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाए की गई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

मतदान केन्द्रो/मतदान दलो के ठहरने वाले स्थानों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाए की गई

धार | 30-अक्तूबर-2020
 



 

    रिटर्निंग ऑफिसर उपनिर्वाचन 2020 बदनावर के निर्देशानुसार नगर परिषद बदनावर द्वारा मतदान दलो के ठहरने के लिए अधिग्रहित धर्मशाला, मांगलिक भवन, शासकीय छात्रावासों में आवश्यक व्यवस्था सफाई, लाईट, शुद्ध पेयजल, गादी-रजाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ठहरने वाले स्थानों पर प्रभारी नियुक्त किये है। जिसमें अधिग्रहित छात्रावास, मांगलीक मवन, मेरीज गार्डन, धर्मशाला, शासकीय अनुसूचित जाति, जूनियर बालक छात्रावास नागेश्वर रोड़ बदनावर प्रभारी श्री मनमोहन राठौड़ (301182587) एवं श्री खेमराज चौहान छात्रावास अधिक्षक (2981514546), शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर बदनावर प्रभारी श्री नितिन शर्मा (9179713924) एवं श्री नदराम कटारे छात्रावास अधीक्षक शासकीय कस्तुरबा गांधी कन्या छात्रावास किला बदनावर श्रीमती अंजना निगम छात्रावास अधीक्षक (9617444855) एवं प्रभारी श्री परसादीलाल (9009504244),षासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास नंदराम चौपडा स्कूल परिसर बदनावर श्री राधेश्याम पटेल छात्रावास अधीक्षक (975334734) एवं श्री ओमप्रकाश शासकीय उत्कृष्ट बालक गुर्जर (9981902607),  शासकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, ऑफिसर कॉलोनी परिसर बदनावर श्रीमती गीता डावर छात्रावास अधीक्षक (1826373505 ) एवं प्रभारी श्री चेतनसिह पंवार (9098306190),  शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास ऑफिसर कॉलोनी परिसर बदनावर श्रीमती वंदना ग्रेवाल छात्रावास अधीक्षिका (9340660467) एवं प्रभारी श्री चेतनसिंह पंवार (9098306190), वैष्णव मांगलिक भवन पेटलावद रोड़ बदनावर प्रभारी श्री प्रशांत माथुर (8959508089), माली धर्मशाला किलारोड मालीपुरा बदनावर प्रभारी कांतिलाल शर्मा (ं993756678), संजोग मेरीज गार्डन सरस्वती कॉलोनी पेटलावद रोड़ बदनावर प्रभारी श्री विश्वम्भर माथूर (9977793100), प्रताप विद्या निकेतन स्कूल उड़ीया मंदिर के पास बदनावर प्रभारी श्री धर्मेन्द्र मकवाना (9165561414) को जवाबदारी सौंपी गई है। बाहर से आने वाले मतदान दल के सदस्य उक्त प्रभारियों से संपर्क कर निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे। साथ ही सुगम व्यवस्था के लिए तहसील कार्यालय शासकीय महाविद्यालय बदनावर शासकीय नंदराम चौपडा स्कूल बदनावर पर बैनर मोबाईल नम्बर सहित लगाया गया है। साथ ही मतदान केन्द्रो पर मतदान दलों के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा भंडारी द्वारा दी गई।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES