मास्‍क के प्रति लोगो को जागरूक करने अभियान चलाया जाये- श्री सखलेचा शादी समारोह में तय सीमा से अधिक लोगो की भीड जमा ना हो, जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्‍पन्‍न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 22 नवंबर 2020

मास्‍क के प्रति लोगो को जागरूक करने अभियान चलाया जाये- श्री सखलेचा शादी समारोह में तय सीमा से अधिक लोगो की भीड जमा ना हो, जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच | 


 

  

      कोरोना संक्रमण में बढोत्‍तरी को देखते हुए लोगो को मास्‍क लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाये। शादी समारोह में तय सीमा से अधिक लोगो की भीड जमा होने पर सख्‍ती से पाबंदी लगाई जाये।आयोजकों को सख्‍त हिदायत दी जाये कि वे तय सीमा से अधिक लोगो की भीड शादी समारोह में जमा नहीं होने दे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रोंमें पंचायत सचिवों के माध्‍यम से लोगो को जागरूक किया जाये। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍य लघु एवं मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रवीवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही।
        बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, श्री पवन पाटीदार, पूर्व न.पा.अध्‍यक्ष श्री राकेश कुमार जैन एवं समूह के सदस्‍यगण भी उपस्थित थे।
        बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच जिले में कोरोना पॉजीटिव की दर वर्तमान में 4.6 प्रतिशत है, यदि यह दर 5 प्रतिशत हो जाती है, तो फिर मजबूरन रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की स्थि‍ति बन जायेगी। अत: जिले के लोग कोरोना से बचाव उपायों पर अमल करें। मास्‍क लगाये, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें। उन्‍होने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्‍यम से लोगो को जागरूक किया जाये और शादी विवाह समारोहो में तय सीमा से ज्‍यादा लोगो के एकत्रित होने पर रोक लगाई जाये ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
          मंत्री श्री सखलेचा ने ग्रामसभा आयोजित कर, लोगो को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने का सुझाव भी दिया। उन्‍होने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि शादी समारोह में कम से कम लोग जमा हो, कोचिंग सेंटरों पर भी कम से कम छात्रों की उपस्थिति हो। विधायक श्री परिहार ने सुझाव दिया कि शादी विवाह समारोह की अनुमति में मास्‍क अनिवार्य लगाने व प्रवेश व्‍दार पर सेनेटाईजिंग की व्‍यवस्‍था अनिवार्य रूप से करने की शर्त शामिल की जाये। विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने सुझाव दिया कि कोरोना के प्रति लोगो में फिर से जागरूकता लाना होगी, बिना मास्‍क पहने कोई ना निकले। सफाई व सेनेटाईजर का वातावरण निर्मित हो। शादी समारोह में मास्‍क व सेनेटाईजरकी व्‍यवस्‍था हो। जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोहो पर जमा होने वाली भीड पर नियंत्रण करने का सुझाव दिया। उन्‍होने इसकी जवाबदारी पंचायत सचिवों को देने की बात कही। श्री पवन पाटीदार ने विवाह समारोह के लिए अनुमति शीघ्र प्रदान करने की व्‍यवस्‍था का सुझाव दिया।
          बैठक में न.पा.के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, चेम्‍बर आफ कामर्स के श्री जिनेन्‍द्र डोसी, श्री रवीन्‍द्र मेहता, आदि सदस्‍यों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।
         कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मास्‍क के प्रति जनजागरूकता का अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। शादी समारोह के लिए अनुमति भी तत्‍काल प्रदान करने की व्‍यवस्‍था की जायेगी।
         बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, एडीएम श्री सुनील राज नायर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रही एस.एस.कनेश एवं मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.एल.मालवीय एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES