ऑगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिका की अनंतिम एवं वरीयता सूची जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

ऑगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिका की अनंतिम एवं वरीयता सूची जारी

सिवनी | 13-नवम्बर-2020
 



 

    परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना धनौरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि खंड स्तरीय चयन समिति के द्वारा ऑगनबाडी केन्द्र सुनवारा खेडा हेतु श्रीमती सुनीता पति स्व. श्री राजेश यादव एवं आंगनबाडी केन्द्र नाई पिपरिया-02 में कुमारी पूजा पिता स्व.श्री सुदर्शन पटेल को ऑगनबाडी कार्यकर्ता पद पर तथा ऑगनबाडी केन्द्र तिघरा में कुमारी बैजन्ती पिता श्री मिठ्ठनलाल झारिया, आंगनबाडी केन्द्र चंदेनी में श्रीमती वंदना पति श्री रविन्द्र कुमार उइके एवं आंगनबाडी केन्द्र गनेरी -03 में श्रीमती रामसखी पति श्री अनिल मर्रापा को आंगनबाडी सहायिका के पद पर योग्यता के आधार पर प्रथम वरीयता प्रदान कर अनन्तिम एवं वरीयता सूची जारी की गई है।
    आंगनबाडी केन्द्रों में ऑगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिका के चयन विरूध्द किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो 20 नवंबर 20 तक सप्रमाण दावे/ आपत्ति संबंधित कार्यालय में शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। अनंतिम एवं वरीयता सूची कलेक्टर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास / तहसीलदार धनौरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धनौरा/ संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय धनौरा के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES