समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु बनाये गये 41 उपार्जन केंद्र - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 नवंबर 2020

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु बनाये गये 41 उपार्जन केंद्र

उमरिया | 


जिले में धान उपार्जन हेतु 41 उपार्जन केंद्र बनाये गये है। जिसमें बांधवगढ तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरिया में चंदिया तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चंदिया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कौडिया 22, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नरवार 25, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भरौला, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पथरठा में कोयलारी 2, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पथरहठा शामिल है।    
    तहसील बिलासपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बडखेरा अंतर्गत निगहरी एवं हर्रवाह में  आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिलासपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पिण्ड्रा में अखडार तथा ताला में  उपार्जन केंद्र बनाये गये है।
    करकेली तहसील अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति करकेली में नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति छांदाखुर्द एवं निपनिया में, मानपुर तहसील अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मानपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ददरौडी (बरबसपुर ), आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बल्हौड, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नौगवां, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गढपुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसमहा में पनपथा तथा उमरिया बकेली में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कठार, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिगुडी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इंदवार एवं पडखुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भरेवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोटरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमरपुर एवं देवगवां आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पडवार एवं सलैया , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिल्हारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुम्हरवाह में डोडका में , पाली तहसील अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घुनघुटी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चौरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मालाचुआ में उपार्जन केंद्र बनाए गए है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES