नवीन दुकान हेतु आवेदन की अतिम तिथि 05 दिसंबर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

नवीन दुकान हेतु आवेदन की अतिम तिथि 05 दिसंबर

श्योपुर | 02-दिसम्बर-2020
 



 

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में दुकान विहीन ग्राम पंचायत बेहड़ावद में नवीन शा. उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  05 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।
     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम बेहडावद की नवीन दुकान के लिए आवेदन सोसायटी, स्वसहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन http://rationmitra.nic.in/NewShop/Default.aspx पर किया जा सकता है। यह आवेदन मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा सुनिश्चित की गई है।   
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES