सुखद खबर : जिले में 16 जून को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं जिले में बेहतर रणनीति और पुख्ता इंतजामों से कोरोना नियंत्रण में - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

सुखद खबर : जिले में 16 जून को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं जिले में बेहतर रणनीति और पुख्ता इंतजामों से कोरोना नियंत्रण में

 

होशंगाबाद | 
   जिले के लिए अच्छी खबर है कि बुधवार 16 जून को जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया हैं। जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई बेहतर रणनीति और ठोस इंतजामों के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाया गया हैं। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग कार्य जारी हैं। जिले में प्रतिदिन लगभग 1100 से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। मोबाइल यूनिट एवं फिवर क्लीनिक सेंटर्स के माध्यम से टेस्टिंग की कार्यवाही निरंतर जारी हैं।
   कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा लगातार जिले में कोरोना की स्थिति, टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा कोरोना की दूसरी लहर से निपटने और कोरोना मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए मैदानी स्तर तक  सेवाओं को मजबूत किया गया  हैं ,साथ ही जिले में भविष्य की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार सतत जारी है, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहें है।  जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.4  और रिकवरी रेट 98.60  हो गई हैं।
    जिले में 15 जून को  1101 सैंपल लिए गए जिसमें एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधओं से जिले में कोरोना में कोरोना मरीज तेजी से स्वास्थ्य हुए हैं। 1 अप्रैल 2021 से अभी तक 3980 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
होशंगाबाद जिले में अभियान के रूप में कोविड वैक्सीनेशन कार्य जारी 
   होशंगाबाद जिले में अभियान के रूप में कोविड वैक्सीनेशन कार्य तेजी से जारी हैं। जिले में अभी तक 2,27,483 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि जिले में अब तक 2210 सत्र लगवाएं जा चुके हैं, उच्च जोखिम वाले समूह नागरिकों का टीकाकरण जारी है , कुल 2,27,483 नागरिकों  को कोविड वैक्सीन लगाएं गए है, जिनमें 1,94,294 नागरिकों को प्रथम डोज एवं 33189 को सेकंड डोज़ लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES