हमारे बच्चों का भविष्य हमारे निर्णय पर है, 5 माह की बच्ची की माँ ने भी लगवाया कोविड टीका - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

हमारे बच्चों का भविष्य हमारे निर्णय पर है, 5 माह की बच्ची की माँ ने भी लगवाया कोविड टीका

 

छतरपुर | 
    छतरपुर जिले के नागरिकों में कोविड टीकाकरण लगवाने के प्रति सतर्कता देखनें में आ रही है। बुधवार 16 जून को बगौता छतरपुर की श्रीमती ज्योति पत्नि सत्यम राठौर ने 5 महीने पहले बच्ची को जन्म दिया, उसने बच्ची की सुरक्षित परवरिश को ध्यान में रखते हुए खुद को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती बीट्रेस लाल की प्रेरणा पर कोविड टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोविड जैसे संक्रमण से खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण कराना जरुरी है। हमें अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोई कोर नही छोड़नी चाहिए और न ही लापरवाही करनी चाहिए। कोविड संक्रमण एक गंभीर सामाजिक समस्या है इससे बचने के लिए जरुरी है कि समाज के एक-एक व्यक्ति बिना किसी डर के और आगे आकर टीकाकरण कराएं। तभी हमारी जिंदगी सुरक्षित रहेगी और हम बच्चों की सही देखभाल कर सकेंगे, हमारे बच्चों का भविष्य हमारे निर्णय पर है तो हम क्यों नहीं बेहतर निर्णय लें और बच्चों का आने वाला कल सुरक्षित बनाएं। जो लोग कोविड टीकाकरण के संबंध में भ्रम फैला रहें है उन्हें सबक सिखाने के लिए जरुरी है कि हम सब पहले टीकाकरण कराएं और हम सुरक्षित भी है यह संदेश उन्हें दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES