छिन्दवाड़ा | |
मार्केट पूरी तरह खुल गया है, बाजारों का प्रबंधन कराना जरूरी - बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि अनलॉक के तहत जिले के बाजार पूरी तरह खुल गए हैं, ऐसे में बाजारों में भीड़ - भाड़ होने और संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहेगी। सभी एसडीएम अपने - अपने क्षेत्रों में बड़े बाजारों का चिन्हांकन कर तत्काल बाजार प्रबंधन समितियों का गठन करें और बाजारों में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से कराते हुए बाजारों का प्रबंधन सुनिश्चित कराएं। 1 से 3 जुलाई तक चलाया जायेगा टीकाकरण महाअभियान, रखें पूरी तैयारी - कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूरे प्रदेश में 1 से 3 जुलाई तक कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सभी क्लस्टर अधिकारी अपने - अपने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का आंकलन कर लें और पूरी कार्ययोजना अभी से बना लें। निगरानी समितियों और लोगों से संपर्क कर वैक्सीन के प्रति उन्हे जागरूक करें और भ्रांतियों को दूर करें। जिससे वैक्सीन की बड़ी मात्रा उपलब्ध होने पर इस अवधि में अधिकतम लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा सके। कोरोना संक्रमण के नए प्रकरण वाले क्षेत्रों में बाजार बंद करने की कार्यवाही करें- कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस सामने आने पर उस क्षेत्र में बड़े कंटेनमेंट एरिया बनाते हुए ,समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करें । साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐसे क्षेत्रों के मार्केट बंद करवाने की कार्यवाही करें। अंतर्राज्यीय सीमा पर रखें पूरी नजर - कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि शासन द्वारा महाराष्ट्र राज्य से बस परिवहन का संचालन 22 जून तक के लिए स्थगित किया गया है। जिले के अनुविभाग पांढुर्णा और सौंसर में स्थापित कोविड 19 राज्य सीमा क्षेत्र चेक पोस्ट पर पूरी नजर रखें। उल्लंघन करने वालों पर समुचित कार्यवाहियां भी की जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि गेंहू उपार्जन के अंतर्गत शत प्रतिशत कृषकों के ई पी ओ जारी हो चुके हैं, यथाशीघ्र शत प्रतिशत भुगतान भी सुनिश्चित करें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लगभग सभी उपभोक्ताओं को जून माह तक के राशन का वितरण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और अस्थाई पात्रता पर्ची के हितग्राहियों को भी शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण आगामी 25 जून तक अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने मूंग - उड़द उपज का सत्यापन करने, राजस्व वसूली में गति लाने, रेवेन्यू अकाउंटिंग सिस्टम मॉड्यूल के माध्यम से राजस्व जमा कराने की कार्यवाही प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित कराने, राजस्व - वन विभाग संबंधी कोई भी विवाद शेष ना रहने बाबत प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने और क्लस्टर अधिकारियों को अनुश्रवण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों पर निराकरण के लिए अंतर्विभागीय बैठकें आयोजित कर युक्तियुक्त निराकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.आर.पांडे, एसडीएम श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जी.पी.लोधी, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री के.के.सोनी, जिला विपणन अधिकारी सहित, सहायक आयुक्त नगर निगम श्री रोशन सिंह बाथम व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एन. आई.सी. सुश्री दीप्ति यादव सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें