वेक्सीनेशन को लेकर विधायक एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया दौरा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

वेक्सीनेशन को लेकर विधायक एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया दौरा

 

जबलपुर | 
 
    ग्राम पंचायत कुण्डम में सिहोरा विधायक नंदनी मरावी के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी सुश्री रिजु बाफना द्वारा वेक्सीनेशन के लिये घर-घर जाकर लोगों को समझाईश देकर जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि वंशकार मोहल्ला कुण्डम में वेक्सीनेशन का प्रतिशत सबसे कम था, जिसके कारण उन्होंने उन क्षेत्रों का भ्रमण के लिये चयन किया गया। भ्रमण के दौरान दुकानदारों को समझाईश देते हुये कहा गया कि वे अपने प्रतिष्ठान के सामने दपती लगाकर लिखे कि मेरा एवं मेरे परिवार का टीकाकरण हो चुका है। जागरूकता अभियान के दौरान गांव-बस्ती के लोगों को भी समझाईश दी गई कि वे अफवाहों से बचें और अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अनिवार्य रूप से करावाएं। जिला पंचायत सीईओ ने तुरंत मौके पर ही आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर वेक्सीनेशन का कार्य वंशकार मोहल्ले में ही प्रारंभ करवाया गया। समझाईश के बाद वेक्सीनेशन के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद सायं तक वंशकार मोहल्ला में 80 लोगों का टीकाकरण कराया गया। भ्रमण के दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री सतीश अवस्थी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश साहू, तहसीलदार श्री प्रदीप कौरव, जनपद सीईओ श्री ओंकार सिंह ठाकुर, खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनू शर्मा, सहायक यंत्री श्री मुकेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कुण्डम ग्राम में समझाईश देने के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री बाफना एवं अन्य अधिकारी गण वेक्सीनेशन सेंटर चौरईकला का भ्रमण किया गया, मौके पर उनके द्वारा दुकानदारों को समझाईश दी कि पूरे परिवार का टीकाकरण अतिआवश्यक है, साथ ही दुकान के बाहर टीकाकरण पूरे परिवार का हो गया प्रमाण पत्र चस्पा करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जबलपुर, शहपुरा, निवास के बाहर से आये व्यापारियों को मौके पर निर्देशित किया गया है कि अपने साथ वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ में रखे अन्यथा अगली बार दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मौके पर चौरईकला सेंटर में शत-प्रतिशत लक्ष्य 52 लोगों का टीकाकरण कराया गया, चौरईकला के आदिवासी नीचे मोहल्ला चौरईकला जहां सबसे कम वेक्सीनेशन हुआ था, उस वार्ड में जाकर लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक कर समझाईश दी गई कि तीसरी लहर से बचने के लिये अभिभावक अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवायें, मौके पर जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं आजीविका स्व सहायता समूहों के सदस्यों को निर्देश दिये गये है कि आज रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वेक्सीनेशन के लिये जागरूक कर शत – प्रतिशत टीकाकरण जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES