किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज उपलब्ध कराने हेतु निरीक्षण दल गठित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज उपलब्ध कराने हेतु निरीक्षण दल गठित

 

भिण्ड | 
    खरीफ मौसम वर्ष 2021 में कृषि आदान संधारण की व्यवस्था हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण औषधि मानक स्तर की कृषको उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं संघन अभियान हेतु निरीक्षण दल गठित किये गये है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री शर्मा ने बताया कि किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण औषधि उपलब्ध कराने हेतु दल गठित किये गये है। जिला स्तर पर गठित दल में सहायक संचालक कृषि श्री आरएन शर्मा को प्रभारी बनाया गया है वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डॉ अनिल शर्मा सहायक अधिकारी होंगे एवं भृत्य श्री सतेन्द्र सिंह को दल में सहायक बनाया गया है।
इसीप्रकार विकास खण्ड भिण्ड/अटेर के लिए अनु.कृषि अधिकारी भिण्ड श्री जयसिंह तोमर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में व.कृ.वि.अ. भिण्ड श्री रमेश सिंह भदौरिया, अटेर के श्री सुरेश सिंह तोमर, भिण्ड के ग्रा.कृ.वि.अ. श्री सुदर्शन सिंह भदौरिया एवं अटेर के ग्रा.कृ.वि.अ. श्री अशोक भारद्वाज को बनाया गया है।
विकास खण्ड मेहगांव/गोहद के लिए अनु.कृषि अ.मेहगांव श्री अतर सिंह पहाडिया को प्रभारी अधिकारी, सहायक अधिकारी के रूप में मेहगांव के व.कृ.वि.अ. श्री अभिमन्यु पाण्डेय, गोहद के श्री भानुप्रताप सिंह गुरैया, मेहगांव के ग्रा.कृषि वि.अधि. श्री रंजीत सिंह कुशवाह एवं गोहद के ग्रा.कृषि.वि.अधि.श्री दिलीप सिंह कुषवाह को दल में शामिल किया गया है।
विकास खण्ड लहार/रौन के लिए अनु.कृषि.अधि.लहार श्री जयसिंह तोमर दल के  प्रभारी अधिकारी होंगे। सहायक अधिकारी के रूप में लहार के व.कृ.वि.अ. श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, रौन के  व.कृ.वि.अ. श्री राकेश शर्मा, लहार के कृ.वि.अ.श्री बादशाह सिंह गुर्जर एवं रौन के कृषि विस्तार अधिकारी श्री अवधेष सिंह कुशवाह होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES