विधायक पति का वीडियो वायरल ,अबेध उत्खनन पर चल रही बा,मचा हड़कंप , - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 12 अगस्त 2023

विधायक पति का वीडियो वायरल ,अबेध उत्खनन पर चल रही बा,मचा हड़कंप ,

 *_Vidisha News : विधायक पति का रोज दो ट्राली रेत और 25 हजार रुपये मांगने का वीडियो वायरल_*

विदिशा। शमशाबाद की भाजपा विधायक राजश्री सिंह के पति और पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो बहु प्रसारित हुआ है, जिसमें वे बेतवा नदी में रेत निकालने की बातचीत में 25 हजार रुपय


दो मिनट 50 सेकंड का वीडियो

विदिशा,

अबोध उत्खनन पर इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हुए दो मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में विधायक पति सिंह सोफे पर बैठकर मोबाइल चलाते दिखाई देते है। इसी दौरान दो ग्रामीणों से उनकी बातचीत सुनाई देती है।जिसमें ग्रामीण नरखेड़ा में नदी से रेत निकालने की बात कहते है, जिस पर विधायक पति उनसे टीआइ और तहसीलदार से बात हो गई क्या, पूछते है।

रोज दो ट्राली रेत और 25 हजार रुपये


इसके बाद वे कहते हुए सुनाई देते है कि उन्हें रोज दो ट्राली रेत देना होगी और 25 हजार रुपये एडवांस देना होगा। कुछ देर बाद वे आंबेडकर जी के कार्यक्रम के लिए सहयोग की बात कहते है।


रुद्र प्रताप ने भी जारी किया वीडियो



इस वीडियो के बहु प्रसारित होने के बाद रुद्र प्रताप ने भी फेसबुक पर अपना वीडियो जारी कर सफाई दी है। 

माना खुद का है वीडियो

उन्होंने वीडियो में स्वयं के होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि उनका पोकलेन और अन्य मशीनें किराए पर देने का काम है। गांव के लोग स्वीकृत खदान से रेत निकालने के लिए मशीन किराए पर लेने की बात कह रहे थे, इसलिए उन्होंने टीआइ और तहसीलदार की अनुमति के बारे में पूछा था ताकि अवैध उत्खनन में उनके वाहन का उपयोग नहीं किया जा सके। उनका कहना था कि वे 25 हजार रुपये एडवांस किराए के रूप में मांग रहे थे।



यह भी कहा


सिंह का कहना था कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसलिए राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए यह वीडियो जारी कराया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना यादव का कहना है कि क्षेत्र में पूरे पांच साल से भाजपा विधायक और उनके पति पर अवैध उत्खनन कराने के आरोप लगते रहे है। यह वीडियो इन आरोपों की पुष्टि करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES