गढ़ाकोटा में जानलेवा हमले के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा कलेक्टर एस पी को ज्ञापन सौपा : खुरई के पास हुई राजू उर्फ राजेंद्र पटेल की हत्या पर भी प्रकरण दर्ज करनें की मांग - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

गढ़ाकोटा में जानलेवा हमले के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा कलेक्टर एस पी को ज्ञापन सौपा : खुरई के पास हुई राजू उर्फ राजेंद्र पटेल की हत्या पर भी प्रकरण दर्ज करनें की मांग


 गढ़ाकोटा में हुए जानलेवा हमले के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्टर व एस पी को  ज्ञापन सौपा : खुरई के पास हुई राजू उर्फ राजेंद्र पटेल की हत्या पर भी  प्रकरण दर्ज करनें की मांग 


 सागर/ रहली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल समेत अन्य लोगों पर गढ़ाकोटा में 18 नवंबर को हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी श्रीराम भार्गव, कुश भार्गव, अमन लहरिया एवं अन्य आरोपियों पर एफ.आई.आर.दर्ज करने, अर्जुन सिंह ठाकुर के घर पर आकर ,बंदूक, बम,लाठी,राड एवम पत्थर से जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर धारा 452  एवम 307 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करनें, साथ ही कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए हमले की जानकारी लेने जानें मात्र की घटना को लेकर ज्योति पटेल के विरुद्ध अभद्र,अश्लील एवम अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण श्री गोपाल भार्गव के ऊपर धारा  499 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। 

      साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने


जानबूझकर अब तक एफआईआर  दर्ज नहीं की उनके विरुद्ध कार्यवाही करने आदि मांगों को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, इंजी ज्योति पटेल, बीना से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे, पूर्व जिलाध्यक्ष रेखाचौधरी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ

संदीप सबलोक, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव, महेंद्र सिंह, बीडी. पटेल एवं पीड़ित पक्षकार अर्जुन सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अभिलाष ठाकुर, बिहारी कुशवाहा, संजय पटेरिया, रविंद्र लोधी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जैन एवम सैकड़ों  महिलाओं व कार्यकर्ताओं की ओर से कलेक्टर सागर दीपक आर्य व एसपी अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौपा गया।  ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना के समय कुछ व्यक्तियों द्वारा बनाए गए वीडियो तथा गढ़ाकोटा नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं पीड़ित पक्षकारों के बयान के आधार  पर घटना के  दोषियों को आरोपी बनाकर अपराध कायम किया जाए तथा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

             ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर व एसपी  को यह भी बताया कि खुरई में राजू उर्फ राजेंद्र पटेल की हत्या कर उसकी लाश खेत में फेंक दी गई थी । जिसमे राजेंद्र पटेल के बेटे ने थाने में बयान देकर लाखन सिंह एवम शैतान सिंह के नाम अपने कथन में बताए हैं। उक्त घटना में भी बयान के आधार पर अपराध  दर्ज किया जाकर कार्यवाही करने की मांग की गई।

           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES