शहर में बड़ते नशा कारोबार एंव गुंडागर्दी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

शहर में बड़ते नशा कारोबार एंव गुंडागर्दी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन


विदिशा,

 विदिशा शहर में तेजी से फैलते नशा कारोबार एंव आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों के खिलाफ आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नेतृत्व में शहर के अनेकों संगठन सावरकर बाल विहार समिति, बांके बिहारी समिति, वेतबा उत्थान समिति, विदिशा विकास संस्थान, प्रेस क्लव, श्वेताम्बर समाज, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित


बाबू तख्तमल एंव शेरपुरा के नागरिकों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधिक्षक दीपक शुक्ला को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहां गया है कि युवराज क्लब, तख्तमल कालोनी, दुर्गानगर,हरिपुरा,बाल विहार, शहीद स्मारक, पूरनपुरा, शेरपुरा सहित सम्पूर्ण विदिशा अबैध शराब,गांजा, ड्रग्स से पूरी तरह चपेट में हैं। शहर के गली मोहल्ले में किराए के कमरे लेकर संचालित हो रहे कांल सेंटर साइबर अड्डों के रुप में विकसित हो चुके हैं। विगत एक पखवाड़े में इसकी चपेट में आकर दो युवा आत्महत्या कर चुके हैं। अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो शहर की आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जायेगी। शहर अनेक मौहल्लों एंव कालोनियों में यह नशे का कारोबार खुले रुप में संचालित हो रहा है। जिससे रात्रि के समय बुर्जुगो, महिलाओं एंव बच्चों का घर से सुरक्षित निकल पाना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि रात्रि के समय संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गस्त अनिवार्य की जाएं, किराए के मकान में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाएं, सत्यापन न होने की स्थिति में मकान मालिकों को दोषी मानकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सभी संगठनों एंव नागरिको की जागरूकता की सराहना करते हुए कहां कि अपराधिक गतिविधियों को देखकर नागरिक सीधे उन्हें सूचना दे सकते हैं। पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। ज्ञापन देने वालों में ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष विनोद के. शाह, नगराध्यक्ष अजय टंडन, नरोत्तम सोनी, कुलदीप श्रीवास्तव, प्रदीप मालवीय,निर्मल आर्य,मनीष कुशवाह ,वेतबा उत्थान समिति से अतुल शाह, विदिशा सेवा संस्थान से आर.के.कुलश्रेष्ठ, श्वेताम्बर समाज से अभय ओसवाल, सावरकर बाल विहार समिति से प्रदीप माहेश्वरी, लियाकत खान,सुनील अहिरवार, बांके बिहारी समिति से मुन्नालाल तिवारी,प्रेस क्लब से सचिन तिवारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से झिरमलसिह शामिल रहे।

             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES