पटवारी 10 हजार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 मार्च 2024

पटवारी 10 हजार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

 *सिरोंज तहसील जिला विदिशा में फिर से लोकायुक्त की कार्यवाही,पटवारी विकास जैन को पकड़ा दस हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

वरिष्ठ अधिकारियों पर भी उठे सवाल ,

जब 1 साल से पटवारी गुमराह कर रहा था तो वरिष्ठ अधिकारी क्या करते रहे , सोचनीय 

 28/03/2024 को लोकायुक्त

 भोपाल से आई टीम ने  सिरोंज  के पटवारी विकास जैन पुत्र स्व.सतीश कुमार जैन,उम्र 39वर्ष,हल्का 55.निवासी वार्ड नंबर 10 नयापुरा सिरोंज  को

 आवेदक रामप्रसाद कुशवाह निवासी ग्राम पारधा से 10000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।भोपाल से आए लोकायुक्त दल ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में की ।उन्हें रामप्रसाद ने यह शिकायत की थी की पटवारी विकास जैन से


रामप्रसाद ने अपने समधी मथरालाल की खेती  की जमीन के रकबा को सुधारने के लिए बात की तो पटवारी ने 10000 रुपयों की रिश्वत मांगी । मथरालाल को यही पटवारी पिछले एक साल से घुमा रहा था ।बिना रिश्वत लिए काम करने तैयार नहीं था। मथरालाल के पैर में चोट होने से ज्यादा चलने में उसे दर्द होता है तब उसने अपने समधी रामप्रसाद को पटवारी से काम करवाने कहा था।इस काम के लिए ही पटवारी विकास जैन ने 10000 रुपयों की रिश्वत मांगी और होली के बाद यह राशि लेकर आना तय किया था।पटवारी ने अपने शासकीय कार्यों के लिए  दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में   एक प्राइवेट कक्ष ले रखा है इसी कक्ष में रामप्रसाद से पटवारी ने 10000रुपए लिए ।

पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

भोपाल की टीम में इंस्पेक्टर रजनी तिवारी इंस्पेक्टर नीलम पटवा,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन,मुकेश सिंह,मुकेश पटेल,अवध बाथवी,संदीप सिंह शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES