शिवकुमार नामदेव की यादें और मधुर स्मृतियां नामदेव समाज को आगे बढ़ाते रहेगी क्षत्रिय महासंघ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 23 मार्च 2024

शिवकुमार नामदेव की यादें और मधुर स्मृतियां नामदेव समाज को आगे बढ़ाते रहेगी क्षत्रिय महासंघ

 *शिवकुमार नामदेव की यादें और मधुर स्मृतियां नामदेव समाज को आगे बढ़ाते रहेगी*


*अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार नामदेव जी की श्रद्धांजलि सभा में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से समाज के पदाधिकारी एवं स्नेही जन पहुंचे*


*पुष्पांजलि अर्पित कर समाज ने कहा_ उनके स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव जी का व्यक्तित्व कृतित्व एवं आदर्श नामदेव समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा


बिलासपुर

अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली  के पूर्व अध्यक्ष एवं अविभाजित मध्य प्रदेश के पाठय पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं इंटक नेता शिवकुमार नामदेव जी के गंगा पूजन एवं 13 वी कार्यक्रम में आज उनके निवास स्थान शहडोल मध्य प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव जी के 13 वीं कार्यक्रम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों के श्री नामदेव समाज विकास परिषद के पदाधिकारी एवं नामदेव समाज के स्नेही जन काफी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। शोकाकुल नामदेव परिवार को ढाढस बंधाया स्वर्गीय नामदेव जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके स्नेही जन रो पड़े। अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए खुद को नहीं रोक पाए ।  स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव ने अपने जीवन काल में समाज सेवा के साथ ही जन सेवा राष्ट्र सेवा तथा राजनीति को अपना आधार बनाया । उन्होंने महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी शहडोल के जिला अध्यक्ष रहे एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के प्रतिनिधि भी रहे । 


मध्य प्रदेश शासन काल में पाठ्य पुस्तक निगम में उन्हें उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया था । श्रमिक संगठन इंटक में भी वे विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए श्रमिक वर्गों के कल्याण हेतु एवं उनके अधिकारों  के लिए संघर्ष करते रहे । स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव की पहचान श्रमिक नेता के रूप में बनी और भारत सरकार ने उन्हें मलेशिया, सिंगापुर ,रूस,थाईलैंड एवं अनेक देशों की यात्रा पर    भेजा उन्होंने भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया।  अखिल भारतीय नामदेव   क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने पूरे देश में पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली ,चंडीगढ़ ,महाराष्ट्र ,राजस्थान छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश उड़ीसा, चेन्नई, उत्तराखंड आदि कई राज्यों का भ्रमण कर विभिन्न उपनामों में बटे नामदेव समाज को एक सूत्र में फिरोने तथा सभी को एक मंच में लाने की पहल की थी।  


  स्वर्गीय नामदेव जी ने मध्य प्रदेश के शहर, कस्बा ,ग्रामीणों क्षेत्र का भ्रमण कर स्वजातीय बंधु को एकजुट करने तथा आत्म शक्ति का संचार करने एवं शिक्षा एवं आर्थिक विकास से जोड़ने की अभिनव पहल की थी जो आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।   शिवकुमार नामदेव जी के ही कार्यकाल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नामदेव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूखंड आवंटन एवं भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि समाज के लिए प्रेरणादायक है। अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि अधिवक्ता शिवकुमार नामदेव जी ने समाज को एक नई पहचान दी है । 

पूरे समाज परिवार को जिस समर्पण भाव से एकजुट कर आपस में भाईचारा सद्भाव प्रेम विकास की जो गंगा प्रवाहित की है उसे नामदेव समाज कभी नहीं भूल पाएगा ,और उनके प्रयास से ही हमारा समाज आगे बढ़ रहा है । आपका व्यक्तित्व एवं कृतित्व नामदेव समाज के लिए मार्गदर्शन करता रहेगा । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव के निधन पर समाज को बहुत बड़ी अपूरणीय  क्षति हुई है । और वे तो पंचतंत्र में विलीन हो गए लेकिन उनकी स्मृतियां शेष रह गई हैं । अब स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव जी की मधुर स्मृतियां उनका वात्सल्य , प्यार और आशीर्वाद हम सबको समाज को और परिवार को मिलता रहेगा । 

पूर्व महापौर रेखा वर्मा,के एल नामदेव , कमल वर्मा तथा शिवकुमार वर्मा राजेंद्र नामदेव,राजेश नामदेव,ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सामाजिक हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। छत्तीसगढ़ , बिलासपुर से राजेश्वर नामदेव, चंद्रशेखर नामदेव, अखिल वर्मा रायपुर से श्री नामदेव समाज विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष के एल नामदेव, तथा मध्य प्रदेश के राजेंद्र नामदेव ,राजेश नामदेव, गिरीश वर्मा, आदि ने  शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।   परिवार की आनंदी देवी नामदेव , अजय नामदेव,मनोज नामदेव ,राघवेंद्र नामदेव ,राजेंद्र नामदेव शिवा नामदेव राजेंद्र बघेल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। 

आज शहडोल में स्वर्गीय शिवकुमार नामदेव जी के गंगा पूजन एवं 13 वी कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उनके द्वारा  समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की । उनके निवास स्थान शहडोल मध्य प्रदेश में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों से समाज के प्रमुख जन पहुंचे थे जिसमें प्रमुख रूप से  श्रीमती आनंदी देवी नामदेव,, मनोज नामदेव राघवेंद्र नामदेव अजय नामदेव, नीलू  के अलावा  समाज के प्रमुख जनों में ज्वाला प्रसाद नामदेव, राजेंद्र नामदेव ,राजेंद्र बघेल ,राजेश नामदेव  कमल वर्मा, गिरीश वर्मा, तरूण चूड़ामणि नामदेव ,अशोक नामदेव, जीवन नामदेव , सुश्री रेखा वर्मा पूर्व महापौर,  संजय नामदेव, लल्लन नामदेव, रेवा नामदेव,  के एल नामदेव ,सुभाष नामदेव ,धर्मेश नामदेव, मनोज नामदेव ,प्रकाश नामदेव , चंद्रगुप्त नामदेव मंडला, नरेंद्र नामदेव ,, अजय नामदेव, स्थानीय शहडोल के लोगों ने भी आज काफी संख्या में शामिल होकर शिवकुमार नामदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें प्रमुख रूप से अखिलेश नामदेव, सुशील नामदेव, विनय नामदेव, ,अखिलेश नामदेव , अशोक नामदेव, रामसखा नामदेव ,जवाहरलाल   , श्यामलाल नामदेव,  संजय नामदेव, तारा नामदेव, राजेश्वर नामदेव, अशोक नामदेव के अलावा उनके नाते रिश्तेदार, एवं काफी संख्या में जनप्रतिनिधि भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES